IPL का खिताब जीतने के बाद अब बिकने जा रही है RCB! Adani Group के साथ इन कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी
आरसीबी
RCB Sale: क्रिकेट प्रेमियों और खासकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के करोड़ों फैंस के लिए एक बड़ी खबर आ रही है. आईपीएल 2025 का अपना पहला खिताब जीतने के कुछ ही महीनों बाद, यह फ्रेंचाइजी अब आधिकारिक तौर पर बिकने के लिए तैयार है. टीम के मालिक, यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड की पैरेंट कंपनी डियाजियो (Diageo) ने रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में अपने निवेश की “रणनीतिक समीक्षा” शुरू कर दी है और टीम की सेल प्रोसेस शुरु कर दी है. जिसके तहत पुरुषों की आईपीएल और महिलाओं की डब्ल्यूपीएल दोनों टीमों को बेचा जाएगा.
आरसीबी पुरुष टीम ने इस साल रजत पाटीदार की कप्तानी में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था. वहीं, महिला टीम ने भी 2024 में स्मृति मंधाना की अगुवाई में डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी. दो लगातार सफल सीज़न के बाद टीम का बिकना कई सवाल खड़े करता है.
बड़े नाम ले रहे दिलचस्पी
आरसीबी को खरीदने में कर् बड़ी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है. जिनमें अमेरिका की एक प्राइवेट इन्वेस्टमेंट कंपनी, अडानी ग्रुप, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के जिंदल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला और दिल्ली के देवयानी इंटरनेशनल ग्रुप के रवि जयपुरिया शामिल हैं.
डियाजियो ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को एक फाइलिंग में बताया है कि टीम आरसीबी को बेचने का प्रोसेस 31 मार्च, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसका साफ मतलब है कि आईपीएल 2026 सीजन से पहले आरसीबी को एक नया मालिक मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड चैंपियन बेटियों से मिले पीएम मोदी, भारतीय महिला टीम ने भेंट की ‘NAMO’ जर्सी, देखें तस्वीरें
विराट कोहली का क्या होगा?
आरसीबी के बिकने की खबरों के साथ विराट कोहली के टीम के साथ भविष्य पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, जो 17 साल से RCB के साथ हैं. नए मालिक के आने से टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं. अगर नए मालिक टीम को पूरी तरह से बदलना चाहते हैं, तो कोहली को भी टीम से बाहर होना पड़ सकता है. हालांकि, कोहली जैसे बड़ी ब्रॉड़ वेल्यू वाले खिलाड़ी को कोई भी मालिक इतनी आसानी से नहीं जाने देगा. ऐसे माना जा रहा है कि विराट इस बदलाव के बाद भी लंबे समय तक टीम के साथ बने रह सकते हैं.