LSG vs SRH: दिग्वेश राठी पर BCCI का सख्त एक्शन, एक मैच का बैन और जुर्माना, अभिषेक शर्मा पर भी गिरी गाज
दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा
LSG vs SRH: कल लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 62वां मैच खेला गया. हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया. इस मैच में लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी और हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा के बी झड़प हो गई. जब राठी ने अभिषेक आउट कर दिया तो अपना सेलिब्रेशन किया. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों नें बहस हो गई. दोनों अंपायर्स को मामला शांत कराना पड़ा. अब BCCI ने दिग्वेश और अभिषेक के ऊपर कड़ा एक्शन लिया है.
8वें ओवर में लखनऊ के लिए गेंदबाजी करने दिग्वेश राठी आए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर खतरनाक नजर आ रहे अभिषेक को आउट कर दिया. इसके बाद राठी ने नोटबुक सेलेब्रेशन कर दिया और अभिषेक से कुछ कहा. जिस पर अभिषेक गुस्सा हो गए और राठी ओर बढ़े. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को शांत कराने के लिए अंपायर्स को बीच में आना पड़ा.
बीसीसीआई ने अब सख्त एक्शन लेते हुए दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है. दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और डिमैरिट पॉइन्ट लगाया गया है. राठी को इस सीजन पहले भी डिमैरिट पॉइन्ट मिले हैं. कुल मिलाकर उनके पास 5 पॉइन्ट हो गए हैं. जिसके चलते अब वो गुजरात टाइटंस के खिलाफ अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे. साथ अभिषेक शर्मा पर मैच फिस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा’, मैच के बीच भीड़े अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी, Video हुआ Viral
हैदराबाद ने लखनऊ को किया बाहर
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 206 रनों का टारगेट दिया. लखनऊ के लिए मार्श ने 65, मारक्रम ने 61 और पूरन ने 45 रन की पारी खेली. रनचेज में हैदराबाद ने 19वें ओवर में ही 6 विकेट से जीत हासिल कर लिया. हैदराबाद के लिए अभिषेक ने 59, किशन ने 35 और क्लासेन ने 45 रन की पारी खेली. अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा
सनराइजर्स हैदराबाद: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, विलियम ओ’रूर्के