Dinesh Karthik SA20: आईपीएल के बाद कार्तिक बनेंगे इस लीग का हिस्सा, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

Dinesh Karthik SA20: दिनेश कार्तिक ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. कार्तिक अब दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में खेलेंगे और इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे.
Dinesh Karthik SA20

Dinesh Karthik SA20

Dinesh Karthik SA20: दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे.  हाल ही में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. कार्तिक अब दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में खेलेंगे और इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे.

कार्तिक ने इस साल जून में आईपीएल 2024 के बाद सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मेंटर और बल्लेबाजी कोच की भूमिका सौंपी. SA20 एक प्रतिस्पर्धी लीग है और कार्तिक को यहां भी कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. लेकिन उनके अनुभव और क्षमता को देखते हुए उम्मीद है कि वह इस लीग में भी अपनी छाप छोड़ेंगे. भारतीय क्रिकेट फैंस भी उनके प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

SA20 में पार्ल रॉयल्स का होंगे हिस्सा

कार्तिक ने SA20 के तीसरे सीजन के लिए पार्ल रॉयल्स टीम के साथ हाथ मिलाया है. यह टीम आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी है. कार्तिक के इस फैसले से उनके फैंस काफी प्रसन्न होंगे.

क्यों है यह फैसला महत्वपूर्ण?

कार्तिक का SA20 में खेलने का फैसला कई मायनों में महत्वपूर्ण है. पहला, यह भारतीय क्रिकेटर्स के लिए एक नई लीग में खेलने का अवसर प्रदान करता है. दूसरा, यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट संबंधों को मजबूत करेगा. तीसरा, यह SA20 की लोकप्रियता को बढ़ाने में मदद करेगा.

कार्तिक का टी20 करियर

दिनेश कार्तिक ने अपने टी20 करियर की शुरुआत काफी पहले कर दी थी और उन्होंने इस फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. खासकर टी20 में उन्होंने फिनिशर की भूमिका में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी इस काबिलियत को देखते हुए SA20 में भी उनसे काफी उम्मीदें हैं.

यह भी पढ़ें- Women’s T20 WC 2024: हिंसा के बीच बांग्लादेश से छिन सकती है वर्ल्ड कप की मेजबानी, ICC की मौजूदा हालात पर पैनी नजर

ज़रूर पढ़ें