Do or Die या Do and Die? फिर अंग्रेजी के फेर में फंसा पाकिस्तानी खिलाड़ी और पत्रकार

Asia Cup 2025: पाकिस्तानी पत्रकार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साहिबजादा फरहान से पूछा की करो और मरो मैच की क्या तैयारी है. उनका मतलब सुपर-4 के बचे हुए मैचों से था.
Asia Cup 2025

साहिबजादा फरहान

Asia Cup 2025: क्रिकेट जगत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अंग्रेजी की चर्चा रहती है. इसमें टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की अंग्रेजी तो आए दिन सोशल मीजिया पर छाई रहती है. इसके साथ पाकिस्तानी पत्रकार भी इससे परेशान नजर आते हैं. अब एशिया कप 2025 के दौरान साहिबजादा फरहान का नाम भी शामिल हो गया है. फरहान से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार के सवाल पर गजब अंग्रेजी का इस्तेमाल किया, लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक बन रहा है.

Do or Die या Do and Die?

पाकिस्तानी पत्रकार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साहिबजादा फरहान से पूछा की करो और मरो मैच की क्या तैयारी है. उनका मतलब सुपर-4 के बचे हुए मैचों से था. दरहसल पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ सुपर-4 के पहले मैच में हार के बाद सभी मैच करो या मरो के मैच हो गए हैं. पत्रकार ने फरहान से करो या मरो की जगह करो और मरो कह दिया. जिसके बाद उनका मजाक उड़ रहा है. करो या मरो एक कहावत है लेकिन करो और मरो जैसा कुछ नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: बांग्लादेश के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री, देखें भारत की संभावित टीम

पाकिस्तान के सभी मैच हुए करो या मरो

भारत ने पाकिस्तान को अपने पहले सुपर-4 मैच में करारी हार दी थी. जिसके बाद अब पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे. इसी को लेकर पत्रकार ने फरहान से सवाल किया था. लेकिन ना तो पत्रकार को करो या मरो का मतलब पता था और ना ही फरहान को. उन्होंने तो साफ कह दिया कि पाकिस्तान की टीम बचे ‘करो और मरो’ मैचों के लिए तैयार है.

ज़रूर पढ़ें