IND vs PAK Asia Cup Final: एश‍िया कप फाइनल पर दुबई में सख्ती, पुलिस ने तय किए नए न‍ियम, इन चीजों पर लगा बैन

IND vs PAK Asia Cup Final: भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक सभी छह मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ दो अहम जीत शामिल हैं. पाकिस्तान ने भारत से दो हार झेलने के बाद बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है.
IND vs PAK

भारत पाकिस्‍तान एशिया कप फाइनल

IND vs PAK Asia Cup Final: रविवार, 28 सितंबर को एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल में आमने-सामने होंगे. यह मैच केवल क्रिकेट का मुकाबला नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक अवसर भी है, जिसे देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक सभी छह मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ दो अहम जीत शामिल हैं. पाकिस्तान ने भारत से दो हार झेलने के बाद बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है.

भारत ने पिछले मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है, जिससे उसे मानसिक बढ़त भी मिली है. आठ बार के चैंपियन भारत का लक्ष्य नौवीं बार खिताब जीतना है, वहीं पाकिस्तान, जो दो बार चैंपियन रह चुका है, इस लय को तोड़ने के लिए पूरी ताकत लगाएगा. इस साल दुबई में दोनों टीमों के बीच यह तीसरा मुकाबला होगा.

मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दुबई प्रशासन ने फाइनल मैच को हाई-वोल्टेज मुकाबला मानते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. दुबई इवेंट्स सिक्योरिटी कमेटी (ESC) ने स्टेडियम में सुरक्षा प्रोटोकॉल सख्ती से लागू किए हैं. दर्शकों को मैच शुरू होने से कम से कम तीन घंटे पहले स्टेडियम पहुंचने की सलाह दी गई है. सुरक्षा जांच के बाद बाहर जाने पर दोबारा प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

हाल ही में पहलगाम में आतंकवादियों के हमलों और इसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के चलते दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है, इसलिए पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मैच के दौरान कोई भी चूक न हो इसके लिए कड़ा इंतजाम किया है.

ये भी पढे़ं- Asia Cup Final में आज भारत-पाक की भिड़ंत, दुबई के मैदान में होगा ‘महासंग्राम’, टीम इंडिया करेगी प्लेइंग 11 में बदलाव?

टिकटधारकों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

अधिकारियाें ने टिकटधारकों के लिए कहा है कि सभी लोग मैच शुरू होने के कम से कम 3 घंटे पहले स्‍टेडियम आ जाए. टिकट पर एक बार ही एंट्री मिलेगी दोबारा आना प्रतिबंधित हाेगा. दर्शकों के लिए स्टेडियम में कुछ सामानों पर भी प्रतिबंध लगा होगा, जैसे आतिशबाजी, हथियार, लेजर पॉइंटर, सेल्फी स्टिक और पेशेवर फोटोग्राफी उपकरण नहीं लाने होंगे. इसके अलावा स्टाफ के निर्देशों का पालन करना और केवल निर्धारित जगहों पर पार्किंग करना अनिवार्य होगा. किसी भी प्रकार का हिंसक या अनुशासन भंग करने वालों को कड़ा दंड भोगना पड़ सकता है.

अधिकार‍ियों ने सभी से खेल का आनंद लेने के साथ-साथ सुरक्षा और अनुशासन को प्राथमिकता देने की अपील की गई है. उन्‍होंने कहा है कि फैंस इस रोमांचक फाइनल में समय से स्‍टेडियम पहुंच जाए और मैच का अनुभव लें साथ ही अपने देश का उत्साह बढ़ाने में मदद करें. अधिकारियों का कहना है कि मैच सुरक्षा में भी उनका सहयोग करें ताकि किसी भी प्रकार की चुक न हो और मैच समय पर हो सके.

ज़रूर पढ़ें