ED ने सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ की संपत्ति की अटैच, जानें किस मामले हुई ये बड़ी कार्रवाई

Online Betting Scam: प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों क्रिकेटर्स की 11.14 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है. ED ने सुरेश रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट और शिखर धवन की 4.5 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को इस मामले में अटैच किया है.

शिखर धवन और सुरेश रैना

Online Betting Scam: ED ने 1xBet बेटिंग मामले में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन पर बड़ा कार्यवाही की है. प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों क्रिकेटर्स की 11.14 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है. यह कार्यवाही प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट, 2002 के तहत हुई है. ईडी की यह बड़ी कार्रवाई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म ‘1xBet’ से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच से जुड़ी है.

किन प्रोपर्टी को किया गया अटैच?

प्रवर्तन निदेशालय ने सुरेश रैना और शिखर धवन की कुल ₹11.14 करोड़ की संपत्तियों को अटैच किया है. इसमें सुरेश रैना की 6.64 करोड़ रुपये की म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट और शिखर धवन की ₹4.5 करोड़ की अचल संपत्ति को अटैच किया गया है.

ईडी को जाँच से पता चला है कि सुरेश रैना और शिखर धवन, दोनों ने 1xBet को बढ़ावा देने के लिए विदेशी संस्थाओं के साथ प्रचार किया. ये विज्ञापन विदेशी संस्थाओं के ज़रिए भुगतान के बदले में किए गए ताकि धन के अवैध स्रोत को छुपाया जा सके, जो अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों से उत्पन्न आपराधिक आय से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें: IPL का खिताब जीतने के बाद अब बिकने जा रही है RCB! Adani Group के साथ इन कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी

दूसरी बड़ी हस्तियों से भी पूछताछ

ईडी की इस मामले में रैना और धवन के अलावा भी कई अन्य पूर्व क्रिकेटरों और एक्टर्स से पूछताछ की है. इनमें युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, और कुछ अन्य कलाकार शामिल हैं. यह कार्रवाई देश में अवैध सट्टेबाजी पर नकेल कसने के ईडी के प्रयासों के तहत की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें