IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान, ओवरटन की टीम में वापसी
इंग्लैंट क्रिकेट टीम
IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जुन से हेडिंग्ले में खेला जाएगा. इंग्लैंड टीम की कमान बेन स्टोक्स को सौंपी गई. टीम में जेमी ओवरटन की वापसी हुई है. वहीं, गस एटकिंस्न चोट के चलते बाहर हो गए हैं. इस सीरीज के लिए भारत ने पहली ही टीम का ऐलान कर दिया था. टीम की कमान शुभमन गिल को मिली है.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम में तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन की वापसी हो रही है. ओवरटन ने जून 2022 में हेडिंग्ले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अब लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. हालांकि, ओवरटम हाल ही खत्म हुई वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे. लेकिन टीम की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और जैकब बेथेल और क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, गस एटकिंसन हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में चोटिल हो गए थे. जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है.
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स – कप्तान, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें: Kuldeep Yadav ने बचपन की दोस्त वंशिका के साथ की सगाई, रिंग सेरेमनी में रिंकु सिंह भी हुए शामिल
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज़
20-24 जून 2025 – पहला रोथसे टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई 2025 – दूसरा रोथसे टेस्ट, एजबेस्टन
10-14 जुलाई 2025 – तीसरा रोथसे टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई 2025 – चौथा रोथसे टेस्ट, अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड
31 जुलाई-4 अगस्त 2025 – 5वां रोथसे टेस्ट, किआ ओवल