IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, बशीर की जगह लियाम डॉसन को मिला मौका

टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. तीसरे टेस्ट में चोटिल हुए शोएब बशीर की लियाम डॉसन को शामिल किया गया है.
England Cricket Team

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जाएगा. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम जीत दर्ज कर पूरी तरह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. तीसरे टेस्ट में चोटिल हुए शोएब बशीर की लियाम डॉसन को शामिल किया गया है.

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया एक बदलाव

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने एक बदलाव किया है. शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है. बशीर को तीसरे टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान हाथ में चोट लग गई थी. लेकिन उन्होंने चोट के बाद भी टीम की जीत में जिसके चलते उन्हें चौथे टेस्ट से आराम दिया गया है. उनकी जगह डॉसन को मौका मिला है. डॉसन इस मैच में 8 साल बाद टेस्ट वापसी करेंगे. उन्होंने 2017 में आखिरी टेस्ट खेला था.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में हो सकता है अंशुल कंबोज का इंटरनेशनल डेब्यू, चोटिल अर्शदीप की जगह टीम में हुए शामिल

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन

ज़रूर पढ़ें