बैरिकेडिंग पार कर Virat Kohli से मिलने पहुंचा जबरा फैन, छुए पैर, Video Viral

दिल्ली और रेलबे के मैच में कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं. जब मैच शुरु हुआ तो एक फैन विराट कोहली के पास बैरिकेडिंग कुद कर पहुंच गया.
Virat Kohli

विराट कोहली के पैर छूता फैन

Virat Kohli: क्रिकेट के सूपरस्टार विराट कोहली ने आज रणजी ट्रॉफी में वापसी की है. उनकी वापसी का क्रेज फैंस में भी देखने को मिला. हजारों की संख्या में फैंस दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली की एक झलक पाने पहुंचे. दिल्ली और रेलबे के मैच में कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं. जब मैच शुरु हुआ तो एक फैन विराट कोहली के पास बैरिकेडिंग कुद कर पहुंच गया.

बैरिकेडिंग को पार कर मिलने आया फैन

मैच शुरु होने के थोड़ी देर बाद ही एक फैन बैरिकेडिंग को पार कर के दौड़ता हुआ मैदान में घुस जाता है. उस वक्त विराट कोहली स्लिप में फील्ड़िंग कर रहे थे, फैन उनकी ओर बढ़ता है और उनके पैर छूने लगता है. तभी सुरक्षाकर्मी चारों ओर से दौड़ कर उस पकड़ कर मैदान से बाहर ले जाने लगते हैं. जब वे उसे बाहर ले जा रहे थे तब कोहली पीछे से फैन के साथ मारपीट नहीं करने का इशारा भी करते नजर आते हैं. इसका वीडियो सुबह से ही सोशल मीडिया पर केजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि ये पहला मौका नहीं हैं जब कोई फैन सुरक्षा घेरा तोड़ कर कोहली के पास पहुंता हो. ऐसा नजारा आईपीएल और कई इंटरनेशन मैचों में पहले भी देखने को मिला है. 2023 के वनडे बर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भी ऐसा नजारा देखने को मिला था. हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी ऐसा ही हुआ था.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में उमड़े हजारों फैंस, लगी 2 किलोमीटर लंबी लाइन

13 साल बाद रणजी में कोहली

विराट कोहली का ये रणजी मैच कई मायनों में खास है. ये कोहली का 2012 के बाद पहला रणजी मैच है. इससे पहले साल 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी मैच खेला था. हालांकि, उस मैच में कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और दिल्ली वो मैच हार गई था. उस मैच में कोहली के साथ वीरेंद्र सहवाग और गौतन गंभीर जैसे दिग्गजों ने भी हिस्सा लिया था.

ज़रूर पढ़ें