Chinnaswamy Stadium stampede: भगदड़ से पहले दीवार-पेड़ पर चढ़े थे RCB फैंस, डिप्टी CM शिवकुमार बोले- बेकाबू थी भीड़

भगदड़ से पहले टीम को देखने के लिए फैंस बड़ी तादाद में पहुंचे थे. हादसे के दौरान के कई वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि RCB फैंस किस तरह कार, पेड़ और दीवार पर चढ़े हुए थे. वहीं हादसे पर कर्नाटक के डिप्टी CM शिवकुमार ने कहा है कि भीड़ बेकाबू थी.
View outside the Chinnaswamy Stadium before the stampede

चेन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ से पहले पैर रखने की भी जगह नहीं थी.

Chinnaswamy Stadium Stampede: RCB ने IPL 2025 के फाइनल में पंजाब को 6 रन से हराकर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. इसके बाद आज बेंगलुरु में जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित विक्ट्री परेड से पहले भगदड़ मचने से 11 लोगों की जान चली गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. भगदड़ से पहले टीम को देखने के लिए फैंस बड़ी तादाद में पहुंचे थे. हादसे के दौरान के कई वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि RCB फैंस किस तरह कार, पेड़ और दीवार पर चढ़े हुए थे. वहीं हादसे पर कर्नाटक के डिप्टी CM शिवकुमार ने कहा है कि भीड़ बेकाबू थी.

पैर रखने की भी नहीं थी जगह

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टेडियम के पास पैर रखने की भी जगह नहीं थी. लोग पेड़ों और दीवारों पर चढ़े थे. भगदड़ के दौरान कई गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है. कारों के शीशे भी टूट गए.

स्टेडियम के आसपास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया

आरसीबी के पहले खिताब का जश्न मनाने के लिए चिन्नस्वामी स्टेडियम में खास कार्यक्रम आयेजन किया गया था. इसी शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम में जाने के लिए पहुंचे थे. लेकिन यहां भगदड़ की स्थिति मच गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने लाठी चार्ज किया तब यह शुरु हुआ. इसमें 11 लोगों की जान चली गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. स्थिति को काबू करने के लिए मौके पर सुरक्षा दल मौजूद है. घायलों को स्टेडियम के आस-पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: ‘नाम तक नहीं लिख सकते थे, रेलवे में नौकरी दे दी,’ लैंड फॉर जॉब मामले में CBI ने लालू के खिलाफ चार्जशीट में किया दावा

ज़रूर पढ़ें