“कभी नहीं जाऊंगा पाकिस्तान…”, एयरपोर्ट पर ही फूट-फूटकर रोने लगा ये इंग्लिश क्रिकेटर, PAK में धमाकों से मिचेल भी सहमे
टॉम करन और डेरिल मिचेल
PSL 2025: भारत-पाकिस्तान के टेंशन के बीच पीएसएल और आईपीएल को रोक दिया गया है. दोनों देश के तनाव को देखकर पाकिस्तान खेलने गए विदेशी खिलाड़ियों में डर देखने को मिलेगा. हालांकि, दोनों देश के बीच कल सीजफायर घोषित हो गया. लेकिन पाकिस्तान ने इसे 3 घंटे में ही तोड़ दिया. पीएसएल खेल रहे विदेशी खिलाड़ी जब दुबई पहुंचे तो वे डरे हुए थे और कई खिलाड़ी रोने लगे. इस बात की जानकारी लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे रिशाद हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए दी है.
रिशाद हुसैन ने कहा कि “सैम बिलिंग्स, डेरिल मिशेल, कुशाल परेरा, डेविड वीज़, टॉम कुरेन जैसे विदेशी खिलाड़ी बहुत डरे हुए थे… दुबई में उतरते ही मिशेल ने मुझसे कहा कि वह फिर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे, खासकर इस तरह के हालात में. कुल मिलाकर, वे सभी डरे हुए थे.”
रिशाद ने कहा कि सभी खिलाड़ी ज्यादा परेशान थे. लेकिन इंग्लैंड के टॉम करन सबसे ज्यादा परेशान हुए और रोने लगे. उन्होंने कहा, “वह (टॉम करन) हवाई अड्डे पर गए, लेकिन उन्होंने सुना कि हवाई अड्डा बंद हो गया है. फिर वह एक छोटे बच्चे की तरह रोने लगे, और कहा कि उन्हें संभालने के लिए दो या तीन लोगों की ज़रूरत थी.”
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एक हफ्ते में फिर शुरु होगा आईपीएल, BCCI जल्द कर सकती है ऐलान
रिशाद ने अपने ही देश के खिलाड़ी नाहिद के बार में बताते हुए कहा कि दुबई पहुंच कर वो खुश था. उन्होंने कहा, “नाहिद राणा बहुत शांत था, शायद तनाव के कारण, जैसा कि मैंने समझा. मैं उसे लगातार कहता रहा कि वह तनाव में न रहे और उम्मीद करता हूँ कि हमें कुछ नहीं होगा. अल्हम्दुलिल्लाह हम सुरक्षित रूप से दुबई पहुँच गए, मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूँ.”