Tamim Iqbal: बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल को मैदान पर आया हार्ट अटैक, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को हार्ट अटैक
Tamim Iqbal Heart Attack: सोमवार को क्रिकेट के मैदान से बुरी खबर सामने आई है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को दिल का दौरा पड़ा. तमीम सावर में ढाका प्रीमियर लीग का मैच खेल रहे थे. इसी दौरान दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया
सोमवार को 36 साल के बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल बीकेएसपी में चल रहे ढाका प्रीमियर लीग (DPL) में शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के खिलाफ मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के लिए खेल रहे थे. तमीम अपनी टीम के कप्तान हैं. इस टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान इकबाल को अचानक मैदान पर सीने में तकलीफ हुई. मैदान पर मेडिकल सहायता दिए जाने के बाद उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उनके कुछ टेस्ट हुए तो पता चला कि उनको हार्ट अटैक आया था.
खिलाड़ी को निगरानी में रखा गया है
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए डॉक्टर ने बताया कि तमीम को सीने में दर्द होने के बाद अस्पताल लाया गया. जहां उनकी ECG की गई. जांच के बाद पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. इसके बाद उनका इलाज शुरू किया गया. जब उन्हें आराम मिला तो वे मैदान की ओर जाने लगे. लेकिन रास्ते में फिर से उन्हें सीने में दर्द हुआ. अब उन्हें फाजिलतुन्नेस अस्पताल में निगरानी में रखा गया है.