‘मेरी मातृभूमि है भारत…’, इस पूर्व पाक क्रिकेटर का नागरिकता पर बड़ा बयान, कहा- धर्म और सच्चाई के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा है कि अगर मेरा भारत की नागरिकता लेने का कोई फैसला होता है तो तो हमारे जैसे लोगों के लिए सीएए पहले से ही लागू है.
Former Pakistani cricketer Danish Kaneria.

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया.

Danish Kaneria: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया भारत को लेकर दिए अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कनेरिया ने कई बार पाकिस्तान में उनके साथ हुए भेदभावों को लेकर भी खुलकर बात की है. एक बार फिर उन्होंने अपने साथ हुए भेदभाव को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भारत की नागरिकता को लेकर हो रही बातों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने भारत को मंदिर की तरह बताया है.

‘जन्मभूमि पाकिस्तान लेकिन भारत मातृभूमि

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने ट्वीट करके लिखा, ‘हाल ही में मैंने कई लोगों को मुझसे सवाल करते देखा है.लोग पूछते हैं कि मैं पाकिस्तान के बारे में क्यों नहीं बोलता और भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी क्यों करता हूं. कुछ लोग तो ये भी आरोप लगाते हैं कि मैं यह सब भारतीय नागरिकता के लिए करता ऐसा कहता हूं. मुझे लगता है कि यह बात साफ करना जरूरी है.पाकिस्तान और उसके लोगों से मुझे बहुत कुछ मिला है.खासकर आवाम का प्यार. लेकिन उस प्यार के साथ-साथ मुझे पाकिस्तानी अधिकारियों और पीसीबी से गहरे भेदभाव का भी सामना करना पड़ा, जिसमें जबरन धर्मांतरण के प्रयास भी शामिल हैं.

भारत और उसकी नागरिकता के बारे में मैं बिल्कुल स्पष्ट कर दूं. पाकिस्तान मेरी जन्मभूमि हो सकता है,लेकिन भारत मेरे पूर्वजों की भूमि और मेरी मातृभूमि है. मेरे लिए भारत एक मंदिर के समान है. फिलहाल मेरी भारतीय नागरिकता लेने की कोई योजना नहीं है.’

‘मेरे जैसे लोगों के लिए CAA पहले से लागू है’

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे लिखा, ‘अगर मेरा भारत की नागरिकता लेने का कोई फैसला होता है तो तो हमारे जैसे लोगों के लिए सीएए पहले से ही लागू है. इसलिए जो लोग दावा करते हैं कि मेरे शब्द या कार्य भारतीय नागरिकता की इच्छा से प्रेरित हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं. मैं धर्म के लिए खड़ा रहूँगा और उन राष्ट्र-विरोधियों और छद्म-धर्मनिरपेक्षतावादियों का पर्दाफाश करता रहूंगा जो हमारे मूल्यों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और हमारे समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.

मेरी सुरक्षा के लिए चिंतित लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से मैं और मेरा परिवार सुरक्षित और खुश है. मेरा भाग्य भगवान राम के हाथों में है.’

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा की जगह Shubman Gill को ODI की कमान

ज़रूर पढ़ें