“विराट-रोहिट को ना छेड़ें…”, घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर पूर्व सेलेक्टर ने अगरकर को चेताया
विराट कोहली और रोहित शर्मा
Venktesh Prasad: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सेलेक्टर वेंकटेश प्रसाद ने मौजूदा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को घरेलू क्रिकेट में खेलने को लेकर सीनियर खिलाड़ियों को ना छेड़ने के लिए कहा है. उन्होंने यह बात खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा को ध्यान में रखते हुए कही. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि घरेलू क्रिकेट खेलना सभी सिनियर खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य हो गया है. प्रसाद ने अपने बयान में साफ कहा कि टीम के इन दो सबसे बड़े दिग्गजों को किसी भी तरह के दबाव से दूर रखना चाहिए.
अगरकर के लिए हो सकती है मुश्किल
वेंकटेश प्रसाद ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अजीत अगरकर को आगाह करते हुए कहा, “पहली बात यह पक्का करना है कि आपको इतने बड़े खिलाड़ियों के दिमाग से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. वे ही परफॉर्म कर रहे हैं, युवा नहीं. यह अच्छा होगा अगर वे नेशनल ड्यूटी पर न होने पर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलें, क्योंकि इससे स्टेट टीमों के युवा खिलाड़ी इंस्पायर होगा.”
उन्होंने इस बातचीत में धोनी को याद करते हुए कहा “इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह मुद्दा हर समय न उठाया जाए. हमारी धोनी से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के बारे में कभी कोई बात नहीं हुई. जब भी उन्हें लगा कि यह रूरी है, उन्होंने खेला. शुरू में साफ बातचीत होनी चाहिए. या फिर, ‘परफॉर्म करो या हार जाओ’ पॉलिसी पर टिके रहें. कन्फ्यूजन की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए,
यह भी पढ़ें: IND vs SA: क्या रायपुर वनडे में ऋषभ पंत को मिलेगा मौका? देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोहली और रोहित का महत्व
वेंकटेश प्रसाद ने इस बातचीत के दौरान कहा कि विराट कोहली का ODI क्रिकेट में प्रभाव और कद रोहित शर्मा की तुलना में कहीं अधिक है. उन्होंने चेतावनी दी कि कोहली जैसे खिलाड़ी को नजरअंदाज करना भारत के लिए महंगा साबित हो सकता है, खासकर बड़े और दबाव वाले मैचों में. 2027 वर्ल्ड कप को लेकर उनका यह बयान अहम है.