कश्मीर से कन्याकुमारी तक…टीम इंडिया की जीत पर जश्न, ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत

IND vs AUS: भारत सेमीफाइनल से निकल कर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने. टीम इंडिया की इस जीत के बाद देश भर में खुशी की लहर है. भारतीय टीम के समर्थक अलग-अलग शहरों में जमकर जश्न मना रहे हैं.
Victory Celebration

जीत की खुशी मानते भारतीय

IND vs AUS: मंगलवार को दुबई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंद डाला. इसी के साथ भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुका है. भारत सेमीफाइनल से निकल कर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने. टीम इंडिया की इस जीत के बाद देश भर में खुशी की लहर है. भारतीय टीम के समर्थक अलग-अलग शहरों में जमकर जश्न मना रहे हैं. भारतीय टीम ने पूरे देश को जश्न का मौका दिया है.

देश के हर हिस्से में इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है. दिल्ली में मैच देख रहे लोगों ने जीत के बाद कहा कि हम सभी बेहद खुश हैं. टीम इंडिया मैच जीत गई है. हमें ये विश्वास था कि भारत आज जीतेगा. लोगों का कहना है कि उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच को खूब एंजॉय किया. विराट कोहली के फैन बेहद खुश हैं.

खुश हुए कोहली के हमशक्ल

वहीं, विराट कोहली के हमशक्ल कहे जाने वाले करण कौशन ने कहा- ‘भारत ने पूरे मैच के दौरान अपना मोमेंटम बनाए रखा. मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती सहित सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने अच्छा स्टार्ट देने की कोशिश की और फिर विराट कोहली ने एंकर रोल निभाते हुए मैच विनिंग पारी खेली.’

दिल्ली के अलावा प्रयागराज के लोगों ने भी जमकर जश्न मनाया. क्रिकेट फैंस तिरंगा लहराते और इंडिया-इंडिया के नारे लगाते दिखे. जश्न मानते लोगों ने कहा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना पुराना बदला चुकता कर लिया है. जहां भी लड़ाई बड़ी होती है, किंग कोहली वहां हमेशा खड़े होते हैं. हम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी जीतेंगे और कप उठाएंगे.

भोपाल, पटना, जयपुर, चंडीगढ़, जम्मू, पुणे, बैंगलोर सहित देश के तमाम शहरों में क्रिकेट प्रशंसकों ने पटाखा फोड़ कर जश्न मनाया. क्रिकेट के फैंस ढोल-नगाड़े और गाने के साथ रोड पर डांस करते भी दिखे. हर जगह लोग सड़कों पर निकलकर भारत की जीत के जश्न में शामिल हो रहे हैं.

टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर सोशल मीडिया पर भी जश्न और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. तमाम नेताओं ने टीम इंडिया की इस जीत पर खुशी जाहिर की है.

यह भी पढ़ें: IND Vs AUS: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बोला कोहली का बल्ला, ‘चेज मास्टर’ ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

शमा मोहम्मद ने दी जीत की बधाई

पिछले दिनों रोहित शर्मा को ‘मोटा’ और ‘Unimpressive’ कप्तान बताने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भी भारत की जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है. शमा मोहम्मद ने एक्स पर लिखा- ‘चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के लिए Team India को बधाई. 84 रन बनाने और ICC नॉकआउट टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई!’

बता दें कि कल के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वहीं, 265 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 11 गेंद शेष रहते 4 विकेट से मैच जीत लिया.

ज़रूर पढ़ें