“गंभीर रैंचो की तरह कूल, राहुल द्रविड़ सख्त”, जब Ashwin ने दोनों दिग्गजों को लेकर किया था बड़ा खुलासा

इसी साल अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में अश्विन ने हेड कोच गौतम गंभीर और राहुल ड्रेविड के व्यवहार पर बड़े खुलासे किए थे.
Ashwin

आर अश्विन

Ashwin: आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वे भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. अश्विन ने कुंबले के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा 537 विकेट निकाले हैं. उनके संन्यास पर पूरे क्रिकेट जगत ने अपनी प्रतिक्रिया दी और भारतीय क्रिकेट को लिए उनके योगदान की सराहना की. इसी साल अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में अश्विन ने हेड कोच गौतम गंभीर और राहुल ड्रेविड के व्यवहार पर बड़े खुलासे किए थे.

https://twitter.com/BCCI/status/1869303182104662065

रिलैक्स्ड रैंचो हैं गौतम गंभीर

अश्विन ने गंभीर के बारे में कहा कि वह बेहद शांत स्वभाव के हैं. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “गंभीर को मैं ‘रिलैक्स्ड रैंचो’ कहना चाहूंगा. उनकी मौजूदगी में कोई दबाव महसूस नहीं होता. सुबह टीम की बैठक के दौरान भी वो बहुत कूल रहते हैं. वो कहते हैं, ‘क्या आप सुबह मीटिंग में आएंगे, प्लीज आइए.'” अश्विन का यह बयान गंभीर के गंभीर स्वभाव की आम धारणा को तोड़ने वाला था.

द्रविड़ का रवैये सख्त

राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्टाइल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा था कि द्रविड़ काफी सख्त थे. वे हर चीज को सही समय पर सही जगह पर चाहते थे. उनका अनुशासन टीम के लिए प्रेरणादायक था. अश्विन ने यह भी बताया था कि द्रविड़ की सख्ती ने टीम को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.

यह भी पढ़ें: कुबंले-मुरलीधरन के साथ दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हैं Ashwin, ये बड़े रिकॉर्ड्स हैं उनके नाम

‘मेरे अंदर अब भी क्रिकेट बाकी’- अश्व‍िन

कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास की बात करते अश्व‍िन भावुक हो गए. अश्व‍िन ने कहा, “यह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मेरा आखिरी दिन है. मेरे अंदर अब भी क्रिकेट बाकी हैं, लेकिन मेरी वो स्किल्स अब क्लब-लेवल क्रिकेट में देखने को मिलेंगी. यह भारतीय क्रिकेट टीम में मेरा आखिरी दिन है और मुझे इस लंबे सफर में बहुत मजा आया. मैंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और अन्य सभी साथियों के साथ अच्छी यादें साझा कीं.”

ज़रूर पढ़ें