“हर किसी को घर जाकर…” ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज की हार के बाद भड़के गंभीर, विराट-रोहित के फ्यूचर पर दिया ये बयान
IND vs AUS: सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गवा दी. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में ही हासिल कर लिया. इस हार के साथ ही भारत का WTC के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया है. सिडनी में हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कई पहलुओं पर बात की.
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर दिया ये जबाव
सिडनी टेस्ट के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की. गंभीर से जब विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे खिलाड़ियों का निजी निर्णय बताया. उन्होंने कहा, “मैं किसी खिलाड़ी के फ्यूचर पर टिप्पणी नहीं कर सकता. यह उन पर निर्भर करता है कि उनमें कितनी भूख और प्रतिबद्धता बची है. उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए अपनी भूमिका निभाएंगे.”
गंभीर ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए ताकि वे अपने खेल पर काम कर सकें. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के प्रति खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता को बनाए रखने की बात पर जोर दिया.
भविष्य पर गंभीर का बयान
गंभीर ने सिडनी में भारतीय टीम की हार का कारण केवल जसप्रीत बुमराह के ना होने को नहीं ठहराया. उन्होंने कहा, “हमारे पास पर्याप्त गेंदबाज थे और हमें जीतने के मौके भी मिले. एक अच्छी टीम को किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए.”
यह भी पढ़ें: Rohit-Kohli समेत टॉप ऑर्डर फ्लॉप, गेंदबाजी में अकेले पड़ गए Bumrah… इन गलतियों से 10 साल बाद BGT हारी टीम इंडिया
इसके साथ ही गंभीर ने टीम के भविष्य को लेकर कहा, “ट्रांजिशन पर बात करना अभी जल्दबाजी होगी. पता नहीं 5 महीने बाद हम कहां होंगे. मुझे ड्रेसिंग रूम का माहौल खुशहाल रखने के लिए निष्पक्ष और ईमानदार रहना होता है.”