Asia Cup 2025: फाइनल में जीत के बाद खुद को रोक नहीं पाए गौतम गंभीर, रिएक्शन हो रहा वायरल, देखें Video
गौतम गंभीर
Asia Cup 2025: कल दूबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया. इस मैच में कई यादगार पल थे. जिनमें से भारतीय टीम के ट्रॉफी जीतने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है. गंभीर हमेशा अपने अग्रेशिव सेलिब्रेशन के लिए जाने जाते हैं और जब सामने पाकिस्तान की टीम हो तो गंभीर अलग ही अंदाज में नजर आते हैं.
टेबल पीटते नजर आए गंभीर
कुछ ऐसा ही गजब का रिएक्शन कल देखने को मिला. भारतीय टीम को आखिरी ओवर में खिताब जीतने के लिए आखिरी ओवर में 10 रन की दरकार थी. जो टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. 20वें ओवर की चौथी गेंद रिंकू सिंह ने चौके साथ मैच खत्म कर दिया. इसके बाद जब कैमरा गंभीर की ओर मुड़ा तो वे टीम की जीत के बाद गुस्से में टेबल पीटते नजर आए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
We indians are the champions #IndiaVsPakistan #INDvPAK #indvspak2025 #AsiaCupFinal pic.twitter.com/qpnGDUQUpW
— Vishal (@VishalMalvi_) September 28, 2025
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की ट्रॉफी ‘चुराकर’ ले गए मोहसिन नकवी, BCCI ने लताड़ा, अब बड़े एक्शन की तैयारी
टीम इंडिया ने 9वीं बार जीता खिताब
फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने फरहान की फिफ्टी के चलते 147 रन का टारगटे दिया. जिसके जबाव में भारतीय टीम में आसानी से 2 बॉल रहते ही टारगेट हासिल कर लिया. तिलक वर्मा ने 69 रनों की शानदार पारी खेली. इसके लिए वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. यह भारत के लिए टी20 एशिया कप का दूसरा और ओवरऑल 9वां खिताब है.