Team India Head Coach: भारतीय टीम के हेड कोच होंगे गौतम गंभीर, रिपोर्ट में दावा, अधिकारिक ऐलान जल्द!
Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच की तलाश इस महीने के आखिर तक खत्म हो सकती है. इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के अगले कोच होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई जून महीने के आखिरी तक गंभीर के नाम को आधिकारिक तौर पर भारतीय टीम के कोच के रूप में ऐलान कर देगा.
रिपोर्ट्स की माने तो गंभीर ने बीसीसीआई से अपने सहयोगी स्टाफ को भी लाने की मांग की है. वर्तमान समय में विक्रम राठौर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच हैं, जबकि पारस म्हाम्ब्रे गेंदबाजी कोच हैं. टी. दिलीप टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के रूप में द्रविड़ के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा हैं. अगर , बीसीसीआई गंभीर की मांग को मानते हुए उन्हें कोच बनात है तो इन सबको भी जाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- IND Vs CAN: भारत-कनाडा मैच में बारिश की एंट्री, बिना टॉस के रद्द हुआ मुकाबला
कब खत्म हो रहा है राहुल द्रविड़ का कार्यकाल ?
टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा. जिसको देखते हुए बीसीसीआई ने नए कोच के लिए कुछ समय पहले आवेदन मंगाए थे. इसी दौरान खबरें आई थी कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड के लिए फिर से आवेदन नहीं करेंगे. ऐसे में इस पद के लिए कई नाम सामने आए थे. जिसमें गौतम गंभीर का नाम भी शामिल था.
KKR के मेंटॉर हैं गौतम गंभीर
गौतम गंभीर वर्तमान समय में इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर हैं. गंभीर के नेतृत्व में ही केकेआर इस सीजन में खिताब जीतने में कामयाब रही. इसी के बाद गंभीर के टीम इंडिया के कोच बनने की खबरों ने जोर पकड़ा. गंभीर ने खुद भी यह कहा कि उनके लिए टीम इंडिया का कोच बनने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है. अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह टीम इंडिया का कोच बनना पसंद करेंगे.
बताते चलें कि गौतम गंभीर अब तक कभी भी किसी टीम के हेड कोच नहीं बने हैं. आईपीएल में भी वह मेंटॉर की भूमिका में नजर आए थे. साल 2022 से 2023 तक वह लीग में नई टीम के तौर पर शामिल हुई लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे और उन्होंने उन्हें बैक-टू-बैक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में मदद की. इस सीजन में वह केकेआर से जुड़े थे.