ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Iman Khalif से जुड़ा जेंडर विवाद फिर बढ़ा, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

रिपोर्ट्स के अनुसार, खलीफ के पास आंतरिक टेस्टिकल्स और XY क्रोमोसोम मौजूद हैं, जो कि पुरुष क्रोमोसोम माने जाते हैं.

इमान खलीफ

Iman Khalif: पेरिस ओलंपिक 2024 में अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ ने महिलाओं की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन इमान की इस जीत के बाद उनके जेंडर को लेकर एक विवाद हुआ. इस विवाद पर अब एक मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है और इस में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं.

मेडिकल रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

फ्रांस की पत्रकार जफर ऐत औदिया ने एक डॉक्यूमेंट पेश किया है, जिसमें खुलासा हुआ कि इमान खलीफ के अंदर पुरुषों से जुड़े कई जैविक लक्षण पाए गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, खलीफ के पास आंतरिक टेस्टिकल्स और XY क्रोमोसोम मौजूद हैं, जो कि पुरुष क्रोमोसोम माने जाते हैं.

इस रिपोर्ट में कई और तथ्यों का जिक्र किया गया है, जैसे कि इमान के शरीर में गर्भाशय (Uterus) का अभाव है और MRI में उनके माइक्रोपेनिस की उपस्थिति भी देखी गई है. रिपोर्ट्स का यह खुलासा न केवल खेल जगत में बल्कि व्यापक स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है, और लोगों की नजर अब इस बात पर टिकी है कि इमान पर इसके बाद क्या एक्शन लिया जाएगा.

महिला बॉक्सर्स ने भी लगाए आरोप

ओलंपिक के दौरान इमान के खिलाफ खेलने वाली कई महिला बॉक्सर्स ने इशारों में यह मुद्दा उठाने का प्रयास किया था कि इमान के पास XY गुणसूत्र हैं. यह तथ्य अब तक पर्दे में था, लेकिन पेरिस के क्रेमलिन-बिसेत्रे अस्पताल और अल्जीयर्स के मोहम्मद लामाइन डेबाघिन अस्पताल के एक्सपर्ट्स द्वारा 2023 में जारी की गई रिपोर्ट में इसे स्पष्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर की बढ़ी मुश्किलें! BCCI पूछ सकती है सवाल

इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन का बैन

यह पहली बार नहीं है कि इमान खलीफ के जेंडर को लेकर सवाल उठे हैं. 2023 में इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) ने इमान पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके चलते उन्हें दिल्ली में वर्ल्ड चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल मैच में हिस्सा लेने से रोका गया था. यह कदम IBA ने खलीफ के जेंडर पर उठे सवालों के कारण ही उठाया था.

मैं भी महिला हूं

इमान खलीफ ने अपने जेंडर विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “बाकी किसी भी महिला की तरह मैं भी महिला हूं. मैं एक महिला के रूप में पैदा हुई, एक महिला की तरह जीती हूं और मैं पूरी तरह से क्वालीफाई करती हूं.” इमान का यह बयान उस समय आया था जब यूएस के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रसिद्ध लेखिका जे.के. राउलिंग, और टेसला के सीईओ एलन मस्क ने उनके जेंडर पर टिप्पणी की थी. इमान ने इस विवाद को नकारते हुए कहा कि इन लोगों की बातों का उन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.

ज़रूर पढ़ें