अश्लील कंटेंट वाले OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार की सख्ती, 18 को किया बैन

केंद्र सरकार ने अश्लील कंटेंट दिखाने वाले OTT प्लेटफॉर्म्स पर कड़ा रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.
OTT Ban

18 OTT प्लेटफॉर्म्स को किया बैन

OTT Platform Ban: डिजिटल युग में मनोरंजन के लिए OTT प्लेटफॉर्म्स ने बड़ी लोकप्रियता हासिल की है, लेकिन इन प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग भी बढ़ रहा है. हाल ही में केंद्र सरकार ने अश्लील कंटेंट दिखाने वाले OTT प्लेटफॉर्म्स पर कड़ा रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कई ऐसी ऐप्स और वेबसाइट्स को प्रतिबंधित कर दिया है, जो भारतीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए आपत्तिजनक सामग्री पब्लिश कर रही थीं.

शीतकालीन सत्र में दी गई थी जानकारी

केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरगन ने संसद के हाल ही में समाप्त हुए शीतकालीन सत्र के दौरान इस कार्रवाई की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि IT एक्ट के तहत 18 OTT प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया है. इन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और पोर्नोग्राफिक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही थी, जो भारतीय कानूनों का उल्लंघन करती है. सरकार ने जिन 18 OTT प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें शामिल हैं:

  1. Dreams Films
  2. Voovi
  3. Yessma
  4. Uncut Adda
  5. Tri Flicks
  6. X Prime
  7. Neon X VIP
  8. Besharams
  9. Hunters
  10. Rabbit
  11. Xtramood
  12. Nuefliks
  13. MoodX
  14. Mojflix
  15. Hot Shots VIP
  16. Fugi
  17. Chikooflix
  18. Prime Play

57 सोशल मीडिया अकाउंट्स भी बैन

सरकार ने IT एक्ट 2021 के तहत 19 वेबसाइट्स, 10 मोबाइल ऐप्स और इनसे जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है. इस कार्रवाई का उद्देश्य भारतीय समाज और संस्कृति पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव को रोकना है. प्रतिबंधित ऐप्स और वेबसाइट्स अब भारत में एक्सेस नहीं की जा सकतीं.

यह भी पढ़ें: अब दिल्ली में भी ‘अतुल सुभाष’ जैसी घटना, सुसाइड से पहले Punit Khurana ने बनाया वीडियो, पत्नी पर लगाया आरोप

सोशल मीडिया पर थी बड़ी फॉलोइंग

बैन की गई कई ऐप्स बेहद लोकप्रिय थीं. इनमें से एक ऐप को 1 करोड़ से अधिक बार और दो अन्य ऐप्स को 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया था. सोशल मीडिया पर इन ऐप्स के 32 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे. ये प्लेटफॉर्म अपने कंटेंट के ट्रेलर और लिंक सोशल मीडिया पर शेयर कर बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचते थे.

ज़रूर पढ़ें