Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत-पाक भिड़ंत को मिली सरकार की हरी झंडी, मल्टी नेशन टूर्नामेंट में खेलती रहेंगी दोनों टीम

Asia Cup 2025: सरकार ने दोनों देशों के इस मैच को हरी झंडी दे दी है. खेल मंत्रालय ने कहा है कि मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले खेले जाते रहेंगे. इसके अलावा दोनों देशों के बीच कोई भी बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली जाएगी.
asia cup 2025

भारत बनाम पाकिस्तान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. पहलगान अटैक के बाद से देश में इस मुकाबले का विरोध हो रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले को रद्द करने की मांग हो रही है. लेकिन अब सरकार ने दोनों देशों के इस मैच को हरी झंडी दे दी है. खेल मंत्रालय ने कहा है कि मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले खेले जाते रहेंगे. इसके अलावा दोनों देशों के बीच कोई भी बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली जाएगी. एशिया कप में दोनों देशों के बीच 15 सितंबर को मुकाबला खेला जाना है.

भारत-पाक मैच को मिली हरी झंडी

सरकार ने अपना रुख बिलकुल साफ कर दिया है. जहाँ तक एक-दूसरे के देश में बाइलेटरल सीरीज खेलने का सवाल है, भारतीय टीमें पाकिस्तान में प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगी. न ही हम पाकिस्तानी टीमों को भारत में खेलने की अनुमति देंगे. लेकिन मल्टी नेशन टूर्नामेंट जैसे वर्ल्ड कप और एशिया कप में दोनों देश आगे भी खेलते नजर आएंगे. पॉलिसी में कहा गया कि इंटरनेशनल खेल संस्थाओं की कार्यप्रणाली और हमारे अपने खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मल्टी नेशन टूर्नामेंट में खेलना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: “टीम में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा?”, एशिया कप के लिए ना चुने जाने पर भड़के श्रेयस अय्यर के पिता

खेल सकते हैं तीन मुताबले

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच खेला जाना है. इस साल दोनों देशों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले जा सकते हैं. पहला मुकाबला लीग स्टेज में और इसके बाद दूसरा मुकाबला सुपर-4 में खेला जा सकता है. आखिर में अगर दोनों टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेती हैं, तो तीसरा मैच खेला जा सकता है. भारत-पाक मैच का होना एशिया में क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी एसीसी के लिए बेहद जरूरी है. इस मैच के बिना एसीसी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

ज़रूर पढ़ें