GT vs MI: गुजरात के खिलाफ मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या की होगी वापसी, इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी

पिछले मैच में बैन के चलते हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा नहीं थे. इस मैच में हार्दिक की वापसी के साथ ही मुंबई की टीम और भी मजबूत हो जाएगी.
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या

GT vs MI: आज अहमदाबाद स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 9वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों को अपनी पहली जीत की तलाश है. मुंबई ने चेन्नई और गुजरात ने पंजाब के खिलाफ अपने पहले मैच गवा दिए थे. गुजरात की कमान शुभमन गिल और मुंबई की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे. पिछले मैच में बैन के चलते हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा नहीं थे. इस मैच में हार्दिक की वापसी के साथ ही मुंबई की टीम और भी मजबूत हो जाएगी.

हार्दिक की टीम में होगी वापसी

मुंबई इंडियस ने आईपीएल 2025 का पहला मैच चेन्नई के खिलाफ खेला था. इस मैच में टीम की कमान सुर्यकुमार यादव ने संभाली थी. टीम के रेगुलर कप्तान हार्दिक पांड्या को पिछले साल के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच के लिए बैन किया गया था. जिसके चलत वे पहले में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

अब टीम में हार्दिक की वापसी के साथ ही एक खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा. हार्दिक को टीम में शामिल करने के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन मिंज को बाहर किया जा सकता है. पिछले मैच में रोबिन केवल एक बल्लेबाज के रूप में खेले थे. उन्होंने कुछ खास योगदान भी नहीं दिया था.

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के हेड टू हेड किॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक खेले गए 5 मैचों में 3 में गुजरात और मुंबई को 2 में जीत मिली है.

यह भी पढ़ें: CSK vs RCB: मैच के बाद चेन्नई में दिखी धोनी-कोहली की यारी, दोनों की बॉन्डिंग देखे खुश हुए फैंस, वीडियो वायरल

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू.

गुजरात: शुबमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, अरशद खान, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा

ज़रूर पढ़ें