GT vs MI: गुजरात के खिलाफ हार के बाद हार्दिक पांड्या को एक और झटका, लगा 12 लाख का जुर्माना

स्लो ओवर रेट के चलते मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन झलने के बाद पांड्या ने फिर से वही गलती दोहरा दी है.
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या

GT vs MI: कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया. गुजरात टाइटंस ने 36 रनों से यह मैच आसानी से जीत लिया. मुंबई ने मैच गवाया साथ ही अब कप्तान को बड़ा झटका लगा है. इस मैच में स्लो ओवर रेट के चलते मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन झलने के बाद पांड्या ने फिर से वही गलती दोहरा दी है.

फिर दोहराई वही गलती

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई के गेंदबाजी बहुत धिमी की. आमतौर पर एक पारी की गेंदबाजी में 180 मिनट का समय मिलता है. लेकिन कल मुंबई ने पहली पारी की गेंदबाजी 210 मिनट लगाई. इसके चलते मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्य पर 12 लाख का जुर्मान लगाया है.

पिछले साल से नहीं हो रहा सुधार

मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में तीन बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था. जिसके चलते कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लगाया गया था. इसी कारण इस सीजन के पहले मैच में हार्दिक पांड्या नहीं खेले थे. उनकी जगह टीम की कमान सुर्यकुमार यादव ने संभाली थी.

यह भी पढ़ें: GT vs MI: कप्तान ने कप्तान को भेजा पवेलियन, शुभमन गिल को आउट करने के बाद हार्दिक पांड्या का रिएक्शन वायरल

ज़रूर पढ़ें