GT vs MI: सिराज-कृष्णा की गेंदबाजी के आगे रोहित-सूर्या पस्त, गुजरात ने मुंबई को 36 रनों से हराया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने मुंबई को 197 रन का टारगेट दिया. इसे बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 6 विकेट गवाकर 160 रन ही बना सकी और लगातार दूसरा मैच गवा दिया.
Gujarat Titans

गुजरात टाइटंस (फोटो-IPL)

GT vs MI: आज अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 9वां मैच खेला गया. गुजरात ने 36 रन से मुंबई के खिलाफ अपना दूसरा मैच जीत लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने मुंबई को 197 रन का टारगेट दिया. इसे बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 6 विकेट गवाकर 160 रन ही बना सकी और लगातार दूसरा मैच गवा दिया.

फिर चमके साई सुदर्शन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने शानदार शुरुआत की. साई और गिल ने पहले विकेट के लिए 78 रन की पार्टनरशिप बनाई. गिल के आउट होने के बाद साई और बटलर ने पारी को आगे बढ़ाया. बटलर ने 39 और साई ने 62 रन की पारी खेली. लगातार विकेट गिरने के चलते गुजरात की टीम 196 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.

रोहित-सूर्या फिर रहे फ्लॉप

रन चेज में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. पावरप्ले में ही टीम ने अपने दोनों ओपनर गवा दिए. मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा (8) और रायन रिकलटन (3) दोनों को ही क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद तिलक और सूर्या ने एक अच्छी पार्टनरशिप बनाई. लेकिन कृष्णा ने दोनों को आउट करके मैच को गुजरात की झोली में डाल दिया. कप्तान हार्दिक पांड्या भी कुछ खास नहीं कर सके. गुजरात की दमदार गेंदबाजी के सामने मुंबई की बल्लेबाजी पूरी तरह बेबस नजर आई. सिराज और कृष्णा ने 2-2 अहम विकेच निकाले.

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के हेड टू हेड किॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक खेले गए 6 मैचों में 4 में गुजरात और मुंबई को 2 में जीत मिली है.

यह भी पढ़ें: GT vs MI: कप्तान ने कप्तान को भेजा पवेलियन, शुभमन गिल को आउट करने के बाद हार्दिक पांड्या का रिएक्शन वायरल

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें