GT vs MI: कप्तान ने कप्तान को भेजा पवेलियन, शुभमन गिल को आउट करने के बाद हार्दिक पांड्या का रिएक्शन वायरल

मुंबई के कप्तान हार्दिक ने गुजरात के कप्तान शुभमन को आउट कर दिया. इसके बाद उन्होंने स्माइल करते हुए उन्हें चिढ़ाया. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
MI vs GT

हार्दिक पांड्या का रिएक्शन वायरल (फोटो-IPL)

GT vs MI: अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 9वां मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही गुजरात ने 15 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट गावकर 140 रन बना लिए हैं. मैच में दोनों टीमों के कप्तानों के बीच मुकाबला देखने को मिला. पावरप्ले में शुभमन ने गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन हार्दिक ने खतरनाक दिख रहे शुभमन को आउट कर दिया. इसके बाद उन्होंने स्माइल करते हुए उन्हें चिढ़ाया. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

कप्तान शुभमन गिल ने गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई थी. टीम का पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गिरा और लगातार रन बनते रहे. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने गिल-सुदर्सन की 78 रन की पार्टनरशिप तोड़ दी. हार्दिक की गेंद पर गिल ने पुल शोट लगाया. गेंद हवा में गई और नमन धीर ने शानदार कैच पकड़ लिया. इसके बाद हार्दिक ने बड़ी स्माइल के साथ गिल को चिढ़ाया. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आईपीएल में यह चौथा मौका है, जब हार्दिक ने शुभमन को पवेलियन भेजा है. हार्दिक ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: GT vs MI LIVE: मुंबई को मिली तीसरी सफलता, सुदर्शन ने जड़ी फिफ्टी, स्कोर 150 पार

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू

ज़रूर पढ़ें