GT vs PBKS: गुजरात के ख़िलाफ़ नॉट आउट थे मैक्सवेल, रिव्यू लेते तो नहीं बनता ये शर्मनाक रिकॉर्ड

ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 'शून्य' पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मैक्सवेल अब तक 19 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं.
Glen Maxwell

ग्लेन मैक्सवेल

GT vs PBKS: आज अहमदाबाद में गुजरात और पंजाब के बीच 18वें सीजन का 5वां मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही पंजाब ने गुजरात को 244 रन का बड़ा लक्ष्य दिया है. इस मैच में ग्लैन मैक्सवेल पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन वो उस बॉल पर आउट नहीं थे. उनके डीआरएस ना लेने को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रक्रिया आ रही हैं. इसके साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.

कैसे हुए मैक्सवेल आउट?

10वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए आए. लेकिन वह ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके. साई किशोर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया. गेंद सीधा उनके पैड पर जा लगी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. मैक्सवेल ने अय्यर से रिव्यू लेने को लेकर चर्चा की, लेकिन दोनों ने डीआरएस नहीं लेने का फैसला किया. बाद में रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद स्टंप्स के ऊपर से निकल रही थी, यानी अगर रिव्यू लिया जाता, तो मैक्सवेल नॉट आउट करार दिए जाते.

सबसे ज्यादा बार ‘डक’ पर आउट होने वाले बल्लेबाज

इस मैच में गोल्डन डक पर आउट होने के साथ ही ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार ‘शून्य’ पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मैक्सवेल अब तक 19 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: GT vs PBKS LIVE: पंजाब की आधी टीम आउट, श्रेयस ने जड़ी फिफ्टी, स्कोर 160 पार

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा.

पंजाब: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

ज़रूर पढ़ें