GT vs RR: गुजरात ने राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 58 रन से दी मात, साई सुदर्शन ने जड़ी शानदार फिफ्टी

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो गुजरात का पलड़ा भारी है. अभ तक खेले गए 6 मैचों में से गुजरात में 5 और राजस्थान ने 1 मैच में जीत दर्ज की है.
Sai Sudarshan

साई सुदर्शन (फोटो-आईपीएल)

GT vs RR: आज अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 23वां मैच खेला गया. गुजरात ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान को 58 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही गुजरात पॉइन्टस टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने साई सुदर्शन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 218 रन का टारगेट दिया. इस बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई और टीम 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

गुजरात की बल्लेबाजी ने दिखाया दम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही. कप्तना शुभमन गिल तीसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए. इसके बाद सुदर्शन (81) ने पहले बटलर (36) और फिर शाहरुख (36) के साथ पार्टनरशिप बनाकर पारी को आगे बढ़ाया. अंत में राशिद खान और राहुल तेवतीया ने गुजरात की पारी को 200 के पार पहुंचा दिया. राजस्थान के लिए देशपांडे और तीक्षणा ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट झटके.

राजस्थान की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

दूसरी पारी में 218 रन के बडे स्कोर को चेज करने उतरी राजस्थान की पारी की शुरुआत खराब रही. पावरप्ले में ही टीम के दो विकेट गिर गए. इसके बाद मिडिल ओवर्स में भी लगाता विकेट गिरते रहे और टीम आखिरी ओवर में 159 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. राजस्थान को 58 रन के बड़े अंतर से हार मिली. यह हार टीम को आगे महंगी साबित हो सकती है. क्योंकि बड़े अंतर से हारने पर नेट रन रेट पर बुरा असर पड़ता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: डेवोन कॉन्वे और तिलक वर्मा ही नहीं, ये खिलाड़ी भी हुए हैं रिटायर्ड आउट, पूर्व क्रिकेटरों ने कही ये बात

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें