GT vs RR: आज अहमदाबाद में भिड़ेंगी गुजरात और राजस्थान, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन और हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो गुजरात का पलड़ा भारी है. अभ तक खेले गए 6 मैचों में से गुजरात में 5 और राजस्थान ने 1 मैच में जीत दर्ज की है.
GT vs RR

गुजरात बनाम राजस्थान

GT vs RR: आज अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 23वां मैच खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी. अगर गुजरात मैच जीत जाती है. तो पॉइन्ट्स टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगी. वहीं, राजस्थान अपनी तीसरी जीत की तलीश में है. दोनों टीमों ने अपने पिछले मैचों जीत दर्ज का है. गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान ने पंजाब किंग्स को मात दी है. गुजरात की कमान शुभमन गिल और राजस्थान की कमान संजू सैमसम के हाथों में होगी. आइये जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन…

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो गुजरात का पलड़ा भारी है. अभ तक खेले गए 6 मैचों में से गुजरात में 5 और राजस्थान ने 1 मैच में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच पिछला मैच आईपीएल 2024 में खेला गया था. जिसमें गुजरात ने चीन विकेट से जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: चहल ने धोनी को किया ऑउट, स्टेडियम में झूमती दिखीं महावश, वीडियो वायरल

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: जोस बटलर (विकेटकीपर), शुबमन गिल (सी), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, आर तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, प्रिसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

राजस्थान रॉयल्स: एसवी सैमसन (सी), डीसी ज्यूरेल, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, आर पराग, एन राणा, डब्ल्यू हसरंगा, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, एम थीक्षाना, जोफ्रा आर्चर

ज़रूर पढ़ें