“बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ वह गलत है”, वर्ल्ड कप के लिए भारत ना आने पर Bangladesh Team पर भड़के हरभजन सिंह

Harbhajan Singh: भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट के मैदान से शुरू हुआ विवाद अब एक गंभीर कूटनीतिक और खेल संकट में बदल चुका है.
Harbhajan Singh

हरभजन सिंह

Harbhajan Singh: भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट के मैदान से शुरू हुआ विवाद अब एक गंभीर कूटनीतिक और खेल संकट में बदल चुका है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने से भड़का यह विवाद अब T20 वर्ल्ड कप 2026 के बहिष्कार और भारत विरोधी रुख तक पहुंच गया है. इस पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने दोटूक जवाब दिया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

हरभजन सिंह की दोटूक

ANI से बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने इस मुद्दे पर भारत का पक्ष मजबूती से रखा. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत एक मेजबान के तौर पर हमेशा तैयार है, लेकिन किसी पर दबाव नहीं बनाया जा सकता. हरभजन सिंह ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में जो घटनाएं हुई हैं, उनकी वजह से बांग्लादेश भारत नहीं आना चाहता. बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, वह गलत है. आईसीसी (ICC) को उनके अनुरोध पर फैसला लेना चाहिए. हम भारत में सभी का स्वागत करते हैं, लेकिन वे यहां आना चाहते हैं या नहीं, यह उनकी पसंद है.”

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के टीम में ना चुने जाने पर भड़के इरफान पठान, तेज गेंदबाज को दी यह सलाह

भारत नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आधिकारिक तौर पर ICC को पत्र लिखा है. उनकी मांग है कि भारत में होने वाले उनके सभी मैचों को श्रीलंका शिफ्ट कर दिया जाए. BCB की यह मांग उस समय आई है जब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार डॉ. आसिफ नजरूल ने टीम को भारत न भेजने की सलाह दी है. यदि ICC इस मांग को मानता है, तो पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश दूसरी ऐसी टीम होगी जो भारत की धरती पर मैच नहीं खेलेगी.

ज़रूर पढ़ें