विजय हजारे ट्रॉफी में Hardik Pandya का पावर शो, 31 गेंदों में खेली 75 रनों की तूफानी पारी

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से एक हार्दिक पांड्या इन दिनों घरेलू मैदानों पर आग उगल रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ मुकाबले में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए हार्दिक ने विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं.
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से एक हार्दिक पांड्या इन दिनों घरेलू मैदानों पर आग उगल रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ मुकाबले में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए हार्दिक ने विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने महज 31 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि जब बात मैच खत्म करने की आती है, तो उनसे बेहतर कोई नहीं है.

मैदान के हर कोने में लगाए छक्के

हार्दिक पांड्या तब बल्लेबाजी करने आए जब टीम मुश्किल स्थिति में थी. उन्होंने क्रीज पर कदम रखते ही अपने इरादे साफ कर दिए. अपनी 75 रनों की पारी के दौरान हार्दिक ने 9 बार गेंद को बाउंड्री के पार पहुँचाया. लगभग 242 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने वनडे मैच को टी20 के रोमांच में बदल दिया. उन्होंने महज 19 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

बड़ौदा ने इस मैच में 391 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें प्रियांशू मौलिया ने 118, जितेश शर्मा ने 73 और विष्णू सोलंकी ने 54 रन की पारियां खेली. चंडीगढ़ के लिए इस स्कोर को पार करना नामुमकिन साबित हुआ. पूरी टीम केवल 249 रनों पर ऑलआउट हो गई और बड़ौदा ने 149 रन से जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: VHT 2026: पंजाब के खिलाफ सरफराज खान ने रचा इतिहास, लिस्ट A में सबसे फिफ्टी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने

टी20 वर्ल्ड कप से पहले अच्छी खबर

हार्दिक की यह पारी महज एक अर्धशतक नहीं, बल्कि एक ‘स्टेटमेंट’ है. अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए बेहद शानदार खबर है. पिछले कुछ समय से उनकी फिटनेस और फॉर्म को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. उनका फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए संजीवनी जैसा है.

ज़रूर पढ़ें