Hardik Pandya और Jasmine Walia के रिश्ते पर लग गई मुहर! MI टीम की टीम बस में नजर आईं सिंगर

जैस्मिन को MI की टीम बस में देखा गया
Hardik Pandya-Jasmine Walia: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया (Jasmin Walia) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. जब से IPL 2025 की शुरुआत हुई है तब से जैस्मिन को मुंबई इंडियंस में देखा जा रहा है. सोमवार, 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स पर मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ. इस दौरान भी हार्दिक की रूमर्ड गर्लफ्रेंड दिखीं. मैच खत्म होने के बाद जैस्मिन को MI की टीम बस में देखा गया. जिसके बाद यह कंफर्म हो गया है कि दोनों एक साथ रिश्ते में हैं.
MI की जीत के बाद टीम बस में दिखीं सिंगर
कल के मैच में MI ने KKR को 8 विकेट से हराकर अंक तालिका में लंबी झलांग लगाई. टीम 10वें से स्थान से पहले छठे नंबर पर आ गई है. इस मैच में अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेल रहे अश्वनी कुमार ने 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. आईपीएल डेब्यू में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद MI के फैंस टीम को चीयर कर रहे थे.
हार्दिक पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया भी टीम और हार्दिक को चीयर करने स्टैंड में मौजूद थी. लेकिन उन्हें मैच के बाद टीम की बस में भी देखा गया.
मैच के दौरान खिलाड़ियों के परिवार वाले स्टेडियम में आते हैं. उनके लिए बैठने की अलग व्यवस्था की जाती है. आईपीएल फ्रेंचाइजी होटल से स्टेडियम या एयरपोर्ट तक के सफर की लिए खिलाड़ियों की बस के साथ परिवार की बस का भी इंतजाम करती है. मुंबई इंडियंस की केकेआर पर बड़ी जीत की बाद जैस्मिन वालिया उस बस में बैठती हुई नजर आई, जिसमें प्लेयर्स के कोचिंग स्टाफ या खिलाड़ियों के परिवार वाले सफर कर रहे थे.
MI की बस में दिखी जैस्मिन
जैस्मिन का MI की टीम बस में बैठने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैस्मिन उस बस में चढ़ रही हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के परिवार वाले चढ़ रहे हैं. जैस्मिन से पहले दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज बस में चढ़ती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिलेशनशिप में आने की खबरे तेज हो गई है.
यह भी पढ़ें: ‘सड़क चलने के लिए… हिंदुओं से सीखें अनुशासन…’, नमाज बैन पर CM Yogi का बड़ा बयान
मुंबई इंडियंस ने हासिल की जीत
31 मार्च को खेले गए आईपीएल 2025 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने डेब्यू मैच में 4 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 43 गेंद शेष रहते जीत हासिल की. रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए थे. रयान रिकेल्टन ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली. ये इस सीजन मुंबई इंडियंस की पहली जीत है.