बेटे के जन्मदिन पर शिव की भक्ति में लीन दिखे हार्दिक पांड्या, अगस्त्य के साथ गाया भजन, Video Viral

Hardik Pandya: सावन के पवित्र महीने में हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वे और अगस्त्य एक साथ 'महादेव… महादेव…' भजन गाते दिख रहे हैं.
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या का वायरल वीडियो

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य (Agastya Pandya) के साथ भगवान शिव के भजन गाते नजर आ रहे हैं. हार्दिक और उनके बेटे की यह भक्ति भरी जोड़ी फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है.

बेटे के साथ शिव भक्ति में लीन हुए हार्दिक

सावन के पवित्र महीने में हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वे और अगस्त्य एक साथ ‘महादेव… महादेव…’ भजन गाते दिख रहे हैं. यह वीडियो मुंबई में आयोजित एक कीर्तन समारोह का हिस्सा है, जहां हार्दिक अपने परिवार के साथ शिव भक्ति में लीन नजर आए. इस मौके पर हार्दिक ने अपने भाई क्रुणाल पांड्या के बेटे कबीर को तीसरे जन्मदिन की बधाई दी.

वीडियो शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा- ‘अपना तीसरा जन्मदिन मना रहे हमारे कवीर को बर्थडे पर कीर्तन की इच्छा थी, इसलिए पूरा परिवार जश्न मनाने के लिए एक साथ आया. जन्मदिन मुबारक Kavu.’

हार्दिक और अगस्त्य की खास बॉन्डिंग

वीडियो में हार्दिक और अगस्त्य की बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है. हार्दिक, जो हाल ही में अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद चर्चा में थे, अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिखे. वीडियो में अगस्त्य भक्ति भाव से भजन गाते हुए और अपने पिता के साथ तालमेल बिठाते नजर आ रहे हैं. फैंस ने इस पिता-पुत्र की जोड़ी की जमकर तारीफ की और इसे ‘दिल को छूने वाला पल’ बताया.

यह भी पढ़ें: रिलीज के दिन ही बॉक्स ऑफिस पर छाई Saiyaara, इस मामले में विक्की कौशल की छावा को छोड़ा पीछे

बता दें कि जुलाई 2024 में हार्दिक और नताशा ने आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की थी. इसके बावजूद, दोनों ने अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश की जिम्मेदारी साझा करने का फैसला किया है. नताशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगस्त्य को माता-पिता दोनों का प्यार और साथ चाहिए. हार्दिक भी अक्सर अपने बेटे के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जो उनके मजबूत रिश्ते को दर्शाता है.

ज़रूर पढ़ें