Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में हार्दिक पांड्या के खेलने पर सस्पेंस! पास करना होगा NCA में फिटनेस टेस्ट
हार्दिक पांड्या
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले, भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को एशिया कप में शामिल होने से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पांड्या बेंगलुरु NCA में अपनी फिटनेस का आकलन करवाने के लिए पहुंचे हैं.
9 सितंबर से शुरू होने वाले इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन जल्द ही होने वाला है. ऐसे में हार्दिक की फिटनेस टीम के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पांड्या 11 और 12 अगस्त को एनसीए में फिटनेस टेस्ट देंगे. एशिया कप में हार्दिक पांड्या का पूरी तरह से फिट होना भारत के लिए इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वह बल्ले, गेंद और फील्डिंग तीनों में टीम को संतुलन प्रदान करते हैं.
लंबे समय से चोटों से परेशान हैं हार्दिक
हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर पिछले काफी समय से सवाल उठते रहे हैं. वह 2024 टी20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम योगदान दे चुके हैं, लेकिन उनकी चोटें अक्सर टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय रही हैं. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टखने की चोट ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, जिसके बाद से उनकी फिटनेस पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अक्षर पटेल की अनदेखी! एशिया कप में शुभमन गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
एशिया कप में भारत का शेड्यूल
एशिया कप 2025 की शुरुआत 8 सितंबर को अफगानिस्तान और हांग कांग के मुकाबले के साथ होगी. सभी मुकाबले अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम 14 सितंबर को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खेलेगी. ग्रुप ए में भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान, यू्एई और ओमान को रखा गया है.