IND vs SA Final: क्या हरमन ब्रिगेड तोड़ पाएगी टीम इंडिया का कर्स? फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ंत

IND vs SA Final: आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम रोमांचक मुकाबले में डिपेंडिंग चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची है.
India vs South Africa Women’s World Cup 2025 Final Live Streaming Details

टीम इंडिया

IND vs SA Final: आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम रोमांचक मुकाबले में डिपेंडिंग चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची है. 2005 और 2017 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय महिला वर्ल्ड कप टीम वर्ल्ड के फाइनल में पहुंची है. टीम ने अब वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या हरमन ब्रिगेड इस कर्स को खत्म कर पाएगी.

फाइनल में भारत का ‘कर्स’ तोड़ने की चुनौती

भारतीय महिला टीम तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है, लेकिन अब तक खिताब नहीं जीत पाई है. 2017 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से 9 रनों की दिल तोड़ने वाली हार आज भी हरमनप्रीत कौर और उनके फैंस के मन में ताज़ा है.

यही वजह है कि आज का मुकाबला सिर्फ खेल का नहीं, बल्कि उस ‘फाइनल कर्स’ को तोड़ने का है जो बार-बार टीम इंडिया के आड़े आया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया इतिहास रचने और पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA Final: आज फाइनल में होगा भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, यहां देखें लाइव एक्शन

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (सी), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा/राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका ठाकुर

साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेके बॉश/मसाबाता क्लास, एनेरी डर्कसेन, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

ज़रूर पढ़ें