“ऐसे लोग विराट-रोहित के भविष्य का फैसला कैसे कर सकते हैं?”, हरभजन सिंह के निशाने पर सेलेक्टर्स
विराट कोहली और रोहित शर्मा
Harbhajan Singh: भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली लगातार अपने प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब दे रहे हैं. इसी बीच भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने दोनों खिलाड़ियों के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. हरभजन ने सवाल उठाया है कि आखिर उन लोगों की योग्यता किया है, जो रोहित और कोहली के भविष्य पर सवाल उठा रहे हैं.
टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली अब केवल एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं. उनका प्रदर्शन भी अच्छा है, लेकिन फिर भी 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के बीच यह लगातार चर्चा हो रही है कि क्या दोनों खिलाड़ी टीम की योजनाओं का हिस्सा होंगे.
रोहित और विराट पर सवाल क्यों
हरभजन सिंह ने इस स्थिति को अफसोसजनक मानते हुए कहा कि वे यह समझ नहीं पा रहे कि क्यों रोहित और विराट पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जबकि दोनों आज भी भारतीय टीम के लिए अहम हिस्सा हैं. पूर्व ऑफ स्पिनर ने विराट कोहली के फिटनेस और फ़ॉर्म की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विराट आज भी उतने ही मजबूत और प्रेरणादायक हैं जितने अपने शुरुआती दिनों में थे. साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी और टीम बिल्डिंग को बेहतर बताया.
हरभजन ने पीटीआई से बातचीत में कहा, “ये हमारी समझ से परे है. मैं खिलाड़ी भी रहा हूं और खुद ऐसी चीजों का सामना कर चुका हूं. यह मेरे कई साथियों के साथ भी हुआ है. लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों ने खुद अपने करियर में कुछ खास हासिल नहीं किया, वही इन खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: दूसरे एशेज टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, वसीम अकरम को पीछे छोड़ ये वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम