IPL 2025: फ्री में देखना चाहते हैं आईपीएल तो 31 मार्च से पहले कर लें ये काम, बिना सब्स्क्रिप्शन लिए ले पाएंगे मजा

22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियंन केकेआर और आरसीबी के मुकाबले के साथ क्रिकेट के सबसे बड़े कार्निवल की शुरुआत होगी.
IPL 2025

आईपीएल 2025

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच शुरु होने में अब बस 5 दिन का समय बचा हुआ है. 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियंन केकेआर और आरसीबी के मुकाबले के साथ क्रिकेट के सबसे बड़े कार्निवल की शुरुआत होगी. अब इससे पहले बड़ा सवाल ये है कि क्या इस साल पिछले सीजन की तरह ही आईपीएल का मजा फ्री में मिलेगा या सब्स्क्रिप्शन लेना होगा. आइए जानते हैं इस साल आप कैसे फ्री में देख पाएंगे आईपीएल के सभी मैच.

बचा दें, पिछले दो साल से दर्शक आईपीएल का आनंद बिना किसी सब्स्क्रिप्शन के ही ले पा रहे थे. रिलायंस ग्रुप के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर आईपीएल बिलकुल फ्री था. वाइकोम18 ने 2023 में 3 अरब डॉलर की कीमत पर आईपीएल के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे थे और सभी के लिए इसे फ्री कर दिया था.

मर्जर के बाद ऐसे देख पाएंगे फ्री

पिछले साल ही जियो सिनेमा और डिजनी प्लस हॉटस्टार का 8.5 अरब डॉलर की डील के तहत मर्जर हो गया. इसके बाद दोनों प्लेटफॉर्मों का कंटेट एक ही जगह देखने को मिलेगा. अब आईपीएल को फ्री देखने के लिए जियो नेटवर्क प्रोवाइडर का कस्टमर बनना होगा. नहीं तो जियो हॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन लेना होगा. आसान शब्दों में समझें तो जियो का सिम होने पर आप फ्री में मैच देख पाएंगे.

ऐसे मिलेगा फ्री सब्स्क्रिप्शन

फ्री में मैच देखने कि लिए जियो की सिम पर 299 का रिचार्ज करना होगा, जिसमें 1.5 जीबी प्रति दिन का डेटा मिलता है. इसके साथ जियो 90 दिन का फ्री जियो हॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन मिलेगा. साथ ही नई सिम लेने वालों को भी 299 का रिचार्ज कराना होगा. इस ऑफर को पाने के लिए नई सिम या पुरानी जियो सिम में 17 मार्च से लेकर 31 मार्च के बीच रिचार्ज कराना होगा. जो लोग पहले से रिचार्ज करा चुके हैं वो 100 रुपये का एड ओन पैक करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की अगुआई में इंडिया मास्टर्स ने जीता खिताब; ब्रायन लारा की टीम को 6 विकेट से हराकर IML की ट्रॉफी अपने नाम की

ज़रूर पढ़ें