IND vs NZ ODI Series: पिछले दौरे पर न्यूजीलैंड को मिली थी एकतरफा हार, क्या इस बार भी भारतीय टीम बरकरार रखेगी दबदबा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड हैदराबाद वनडे 2023
IND vs NZ ODI Series: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच क्रिकेट मैच रोमांचक होते हैं. फैंस को दोनों टीम के बीच के इन धमाकेदार मुकाबलों का इंतजार रहता है. अब न्यूजीलैंड की टीम तीन साल बाद किसी बाइलेटरल सीरीज के लिए भारत का दौरा कर रही है. इस सीरीज का आगाज 11 जनवरी को वडोदरा में होगा. आइए जानते हैं जब आखिरी बार ये दोनों टीमें वनडे सीरीज में भिड़ी थीं, तो क्या हुआ था?
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पिछली बाइलेटरल सीरीज जनवरी 2023 में भारत में खेली गई थी, जहां टीम इंडिया ने कीवियों को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था. हालांकि, इनके बीच सबसे हालिया भिड़ंत मार्च 2025 में ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी’ के दौरान हुई थी.
Another comprehensive performance from #TeamIndia as they outclass New Zealand by 90 runs in Indore to complete a 3-0 whitewash. 🙌🏽
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/7IQZ3J2xfI
कैसी रही थी सीरीज?
भारतीय टीम ने इस सीरीज के तीनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की थी. लेकिन हैदराबाद में खेले पहले वनडे में न्यूजजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने हैदराबाद वनडे में 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसने भारत की सांसें अटका दी थीं. इसके अलावा भारतीय टीम ने इस सीरीज में किसी मुश्किल का सामना नहीं किया था. टीम ने कीवियों को खेल के सभी भागों में धूल चटाई थी.
गिल का दोहरा शतक
शुभमन गिल ने इसी सीरीज में खुद को वनडे क्रिकेट के नए सितारे के रूप में स्थापित किया था. अब वो टीम की कमान संभालेंगे. उन्होंने पहले मैच में दोहरा शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया और सीरीज के आखिरी मैच में शतक के साथ सीरीज को हाई पर खत्म किया. गिल इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. उन्होंने तीन मैचों में कुल 360 रन बनाए थे. वहीं, शार्दुल ठाकुल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए थे.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश को वर्ल्ड कप खेलने भारत आना ही होगा, नहीं तो कटेंगे अंक, ICC की BCB को दो टूक
भारत की वनडे टीम
शुबमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल
वनडे सीरीज का शेड्यूल
11 जनवरी- पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी- दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी- तीसरा वनडे, इंदौर