“मैं चाहता हूं कि पड़ोसी मुल्क ही जीते…”, भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले ये क्या बोल गए पूर्व क्रिकेटर?
भारत और पाकिस्तान
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. मेजबान पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के खिलाफ मैच के लिए दुबई आना होगा. टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही है. बांग्लादेश को भारत ने 6 विकेट से हरा दिया. वहीं, पाकिस्तान को पहले मैच में 60 रनों से हार मिली है. इस मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने चौंकाने वाला बयान दिया है.
वासन चाहते हैं पाकिस्तान जीते
भारत और पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले अतुल वासन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान जीते क्योंकि यह टूर्नामेंट के लिहाज से मजेदार होगा. अगर आप पाकिस्तान को जीतने नहीं देंगे तो आप क्या करेंगे? अगर पाकिस्तान जीतता है तो यह मुकाबला हो जाएगा. बराबरी की लड़ाई होनी चाहिए.” पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला लगभग करो या मरो वाला होगा. क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में एक मैच गवाना भी टीमों पर भारी पड़ जाता है.
शानदार है भारतीय टीम
चैेंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के स्क्वाड पर अतुल वासन के कहा, “आपके पास कई अच्छे बल्लेबाज हैं, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली. आप अक्षर पटेल के रूप में आठवें नंबर तक बल्लेबाजी कर सकते हैं. रोहित ने पांच स्पिनर चुने हैं और यह टीम दुबई के लिए सर्वश्रेष्ठ है. आपके पास जो है उस पर भरोसा रखें और आगे बढ़ें.”
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: शुभमन गिल ने अपनी स्लो पारी का खोला राज, बोले- ड्रेसिंग रूम से आया था ये मैसेज
कौन हैं अतुल वासन?
अतुल वासन ने भारतीय टीम के लिए 4 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं. जिनमें 21 विकेट और 127 रन बनाए हैं. वासन 1991 के एशिया कप में भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. लगातार हो रही चोटों के कारण लबे समय तक नहीं खेल सके.