“मुझे सबसे ज्यादा टेंशन पंजाब किंग्स की थी.” Rishabh Pant ने IPL Auction पर PBKS को लेकर क्यों कहा ऐसा?

कप्तानी मिलने के बाद पंत ने अपनी खुशी जाहिर की, लेकिन उनका एक बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने खासतौर पर पंजाब किंग्स के फैंस को नाराज कर दिया है.
Rishabh Pant

ऋषभ पंत

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में इस बात की घोषणा की. कप्तानी मिलने के बाद पंत ने अपनी खुशी जाहिर की, लेकिन उनका एक बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने खासतौर पर पंजाब किंग्स के फैंस को नाराज कर दिया है.

क्या बोले ऋषभ पंत?

संजीव गोयनका ने कप्तानी की घोषणा की तब पंत ने नीलामी के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे सबसे ज्यादा टेंशन पंजाब किंग्स को लेकर थी क्योंकि उनके पास सबसे बड़ा पर्स था, 112 करोड़ रुपये. जब श्रेयस अय्यर को पंजाब ने खरीदा, तब मुझे लगा कि मैं लखनऊ सुपर जाएंट्स जा सकता हूं. नीलामी में कुछ भी हो सकता है, इसलिए मैंने सिर्फ इंतजार किया और दुआ कर रहा था.”

पंत का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पंजाब किंग्स के फैंस इसे लेकर नाराजगी जता रहे हैं और एक्स पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई फैंस ने पंत पर उनकी टिप्पणी के लिए निशाना साधा है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ऑक्शन से पहले पंत पंजाब की पोस्ट को लाइक कर रहे थे, अब पलट गए.

सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

ऋषभ पंत आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. इससे पहले पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते थे, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. पिछले सीजन में उन्होंने 446 रन बनाए थे, लेकिन उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही और छठे स्थान पर रही.

यह भी पढ़ें: घरेलू क्रिकेट…8 पारियों में 5 शतक… फिर भी Karun Nair को टीम में नहीं मिली जगह, कब जागेगा BCCI?

पंत के लिए यह पहला मौका होगा जब वह 2016 के बाद किसी नई टीम के लिए खेलेंगे. दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर लखनऊ सुपर जाएंट्स में शामिल होना उनके करियर के लिए एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें