Messi India Tour: ICC चेयरमैन जय शाह ने लियोनल मेसी को किया सम्मानित, टी-20 वर्ल्ड कप टिकट समेत 3 चीजें की गिफ्ट

Messi India Tour: मेसी को सम्मानित करते समय जय शाह के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और DDCA प्रेसिडेंट रोहन जेटली भी शामिल रहे.
Jay Shah Gifted Lionel Messi

जय शाह ने लियोनल मेसी को किया सम्‍मानित

Messi India Tour: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए. अपने दौरे के आखिरी दिन मेसी नई दिल्ली पहुंचे थे. जहां अरुण जेटली स्टेडियम में उनका शानदार स्वागत किया गया. इस दौरान ICC के चेयरमैन जय शाह ने मेसी से मुलाकात की और उन्हें कई तौफों से सम्मानित किया. इसमें अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का टिकट, साइन की हुई जर्सी और एक फ्रेम किया हुआ बैट शामिल है.

मेसी को सम्मानित करते समय जय शाह के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और DDCA प्रेसिडेंट रोहन जेटली भी शामिल रहे. बता दें, मेसी अपने GOAT इंडिया टूर के तहत तीन दिन के लिए भारत आए थे. जहां आखिरी दिन अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी ने बच्चों के साथ फुटबॉल खेला और दर्शकों में किक मारकर फुटबॉल की गेंद भी दी.

मेसी का GOAT India टूर

मेस्सी ने अपने GOAT India Tour 2025 की शुरुआत कोलकाता में साल्ट लेक स्टेडियम से की थी. जहां हजारों फैन उन्हें देखने के लिए उमड़े थे. हालांकि, वेन्यू के खराब मैनेजमेंट ने उनके जोश को निराशा में बदल दिया और वो इवेंट पूरी तरह से फ्लॉप रहा. जिसके बाद मेसी हैदराबाद पहुंचे, जहां उनका उप्पल स्टेडियम में जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान सीएम रेवंत रेड्डी ने मेसी के साथ मैच खेला. वहीं कांग्रेस के सीनियर लीडर और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी उनसे मुलाकात की.

वहीं मेसी ने अपना दूसरा दिन मुंबई में गुजरा, जहां उन्होंने मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. साथ ही उन्‍होंने भारतीय और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों, फिल्म स्टार्स, सेलिब्रिटीज़ और नेताओं से भी मुलाकात की.

दोबारा भारत आने का किया वादा

मेसी ने अपने दौरे के तीसरे दिन लाेगाें को धन्यवाद दिया और लोगों से दोबारा भारत आने का वादा भी किया. उन्‍होंने कहा, ‘इतने दिनों में इंडिया में आपने हमें जो प्यार दिया है, उसके लिए आपका शुक्रिया. सच में, यह हमारे लिए एक अनोखा अनुभव था कि हम इसे शेयर कर पाए. हालांकि यह बहुत कम समय के लिए था, लेकिन यह सब प्यार पाना बहुत अच्छा था, जिसके बारे में मुझे पहले से पता था, लेकिन इसे खुद महसूस करना अविश्वसनीय था.’

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: चैंपियंस ट्रॉफी जीत और टेस्ट में निराशा, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रोलर कोस्टर की तरह रहा ये साल

मेसी ने आगे कहा, ‘इन दिनों आपने हमारे लिए जो कुछ भी किया वह हैरान करने वाला था, एकदम पागलपन. इसलिए आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया, और हम किसी दिन जरूर वापस आएंगे- शायद कोई मैच खेलने के लिए या किसी और मौके पर, लेकिन हम फिर से जरूर आएंगे. आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.’

ज़रूर पढ़ें