ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, तिलक वर्मा की लंबी छलांग, हार्दिक पांड्या टॉप ऑलराउंडर
तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या
ICC Ranking: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी है और इसी दौरान आईसीसी ने अपनी ताजा टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है. इस बार की रैंकिंग में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं, जिनमें सबसे बड़ा नाम तिलक वर्मा का है. भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन के दम पर इतिहास रचते हुए दूसरी रैंकिंग हासिल कर ली है.
तिलक वर्मा नंबर दो बल्लेबाज
आईसीसी की ताजा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 855 रेटिंग अंकों के साथ नंबर एक पर काबिज हैं. वहीं, तिलक वर्मा ने एक स्थान की छलांग लगाकर अब दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. उनकी रेटिंग 832 हो गई है.
चेन्नई में खेले गए भारत और इंग्लैंड के दूसरे टी20 मुकाबले के बाद तिलक वर्मा की रेटिंग 844 तक पहुंच गई थी, लेकिन तीसरे मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाने के कारण उनकी रेटिंग थोड़ी घटकर 832 हो गई. इसके बावजूद वे अब ट्रेविस हेड के बेहद करीब पहुंच चुके हैं और जल्द ही नंबर एक की कुर्सी भी हासिल कर सकते हैं.
हार्दिक पांड्या टॉप ऑलराउंडर
आईसीसी की ताजा टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या टॉप पर बने हुए हैं. हार्दिक की रेटिंग 255 पॉइंट है. दूसरे नंबर पर नेपाल के दिपेंदर् सिंह है. उनके 231 पॉइंट हैं. वहीं इंग्लैंड के लियन लिविंगस्टन 225 पॉइंटके साथ तीसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: Steve Smith के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 10,000 रन, 35वां शतक भी जड़ा
वरुण चक्रवर्ती की लंबी छलांग
भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई हैं. वे 679 रेटिंग पाइंट के साथ पांचवे नंबर पर पहुंच गए हैं. पांचवे नंबर जाने के लिए चक्रवर्ती ने 25 स्थान की छलांग लगाई है. वे इस सीरीज में अब तक खेले 3 मैचों में 10 विकेट झटक चुके हैं, जिसमें राजकोट टी20 में खोला पंजा भी शामिल है.