ICC T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, ऋषभ पंत को लेकर दिया ये जवाब

ICC T20 World Cup 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए वॉर्म-अप मुकाबले में भारतीय टीम ने 60 रनों से जीत हासिल की थी. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.
ICC T20 World Cup 2024

रोहित शर्मा (कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम )

ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए वॉर्म-अप मुकाबले में भारतीय टीम ने 60 रनों से जीत हासिल की थी. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया गया था. जबकि, यशस्वी जायसवाल भी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरे. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ने भारत के लिए ओपनिंग की. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए.

मैच के बाद इंडियन टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने बैटिंग ऑर्डर को लेकर एक बड़ा अपड़ेट दिया. रोहित शर्मा ने कहा है कि भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया है और बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर भेजने के टीम प्रबंधन के फैसले को ज्यादा तूल नहीं दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup में कोहली-रोहित और मैक्सवेल का बल्ला बोला तो टूट जाएंगे ये बड़े रिकॉर्ड्स

सिर्फ ऋषभ को मौका दिया गया- रोहित

ऋषभ पंत के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर रोहित ने कहा, ‘सिर्फ उसे मौका देने के लिए ऐसा किया. हमने अब तक अपनी बल्लेबाजी इकाई को अंतिम रूप नहीं दिया है. यहां तक ​​कि गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. कुल मिलाकर चीजें जिस तरह से हुईं, उससे खुश हूं.’ कप्तान रोहित ने आगे कहा, ‘जिस तरह से चीजें हुईं, उससे मैं काफी खुश हूं. मुकाबले से हमें काफी कुछ वैसा ही मिला जैसा हम चाहते थे. जैसा कि मैंने टॉस के समय कहा था, परिस्थितियों के अनुकूल होना महत्वपूर्ण था. नया वेन्यू, नया मैदान, ड्रॉप-इन पिच- इनसे अनुकूल होना महत्वपूर्ण था और हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया.’

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों की सराहना की

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि पिच थोड़ी नरम और मुलायम थी. द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) द्वारा पोस्ट एक वीडियो में कहा, ‘एक अच्छा मुकाबला मिलना बहुत बढ़िया है. बेशक, यह एक अच्छे मैदान की तरह दिखता है. मैदान थोड़ा नरम है और खिलाड़ियों को पैर की मांसपेशियों और पिंडलियों पर इसका असर महसूस हो सकता है.’

द्रविड़ कहते हैं, ‘इसलिए हमें इस पर काम करने की जरूरत है और यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी इस बात का ध्यान रखें कि भारीपन महसूस नहीं हो. पिच थोड़ी नरम थी लेकिन मुझे लगता है कि हम इससे काफी अच्छी तरह निपटे. बल्लेबाजों ने उस विकेट पर अच्छा स्कोर बनाया और गेंदबाजों ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की.’

ज़रूर पढ़ें