ICC Team of the Year: आईसीसी ने तीनों फॉर्मेंट की टीमों का किया ऐलान, टेस्ट-टी20 में इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
भारतीय क्रिकेट टीम
ICC Team of the Year: साल 2024 क्रिकेट के लिए बेहद खास रहा, खासतौर पर टी20 फॉर्मेट के लिए. इस साल का सबसे बड़ा आकर्षण था टी20 वर्ल्ड कप, जिसमें टीम इंडिया ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद अब आईसीसी ने साल 2024 की टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कप्तानी भारत के दिग्गज खिलाड़ी और टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी गई है. इसके साथ आईसीसी ने वनडे और टेस्ट के लिए भी टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है.
भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
टीम इंडिया का प्रदर्शन साल 2024 में टी20 फॉर्मेट में लाजवाब रहा. इसका प्रमाण है कि आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर में भारत के चार खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है. ये सभी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. खास बात यह है कि फाइनल मुकाबले में इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर
रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रैविस हेड, फिल साल्ट, बाबर आजम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, हार्दिक पंड्या, राशिद खान, वानिंदु हसरंगा, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह
वनडे टीम में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं
टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का हिस्सा नहीं है. भारतीय टीम ने पिछले साल केवल 3 वनडे मैच खेले थे, जिसके चलते कोई खिलाड़ी शामिल नहीं हुआ है. इसके साथ ही इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का कोई भी खिलाड़ी इस टीम में शामिल नहीं है.
आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर
सईम अयूब, रहमानुल्लाह गुरबाज़, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (सी), शेरफेन रदरफोर्ड, अज़मतुल्लाह उमरजई, वानिंदु हसरंगा, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, एएम ग़ज़नफ़र
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: रोहित-रहाणे और अय्यर जैसे खिलाड़ियों वाली मुंबई हारी, जम्मू कश्मीर की ऐतिहासिक जीत
टेस्ट टीम में 3 खिलाड़ी शामिल
टी20 की ही तरह टेस्ट टीम में भी भारतीय खिलाड़ियों का जलबा देखने को मिला है. भारत के तीन खिलाड़ियों को आईसीसी की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में जगह दी गई है. युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है.
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर
यशस्वी जयसवाल, बेन डकेट, केन विलियमसन, जो रूट, हैरी ब्रूक, कामिंडु मेंडिस, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, पैट कमिंस (कप्तान), मैट हेनरी, जसप्रित बुमरा