IND vs SA: आज एक्शन में दिखेगी भारतीय महिला टीम, साउथ अफ्रीका से होगी भिड़ंत, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी है. दोनों टीम के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. जिसमें से भारत ने 20 और साउथ अफ्रीका ने 12 मैच में जीत हासिल की है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है.
IND vs SA

भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA: टीम इंडिया आज वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेलेगी. यह मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. भारत की कमान हरमनप्रीत कौर और साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट संभालेंगी. भारतीय का आगाज शानदार रहा है. टीम ने पहले दो मैच में श्रीलंका और पाकिस्तान को हरा दिया है. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम लगातार तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी.

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना और हरलीन देयोल टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरेंगी. तीनों बल्लेबाज दमदार फॉर्म में नजर आ रही हैं. अब तक खेले दोनों मैचों में भारतीय ओपनर्स ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई है. वहीं गेंदबाजी में क्रांति गौड़ और दिप्ति शर्मा ने प्रभावित किया है.

दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी है. दोनों टीम के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. जिसमें से भारत ने 20 और साउथ अफ्रीका ने 12 मैच में जीत हासिल की है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीम के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों पर नजर डालें तो भारत ने सभी मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत का क्रेडिट राहुल द्रविड़ को दिया, क्या गंभीर से चल रही अनबन?

भारत की संभावित टीम

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर

ज़रूर पढ़ें