मैच के बीच ग्राउंड में घुसना जाओगे भूल, मिलेगी ऐसी सजा, पढ़ें ये खबर
IPL 2025
Cricket: पिछले दिनों IPL 2025 के एक मैच के दौरान एक फैन ग्राउंड में घुस गया और जाकर विराट कोहली के पैरों को पकड़ लिया. क्रिकेट मैच के दौरान कई बार ऐसे मंजर हमारे सामने आते हैं. जब स्टेडियम के ग्राउंड में अपने फेवरेट प्लेयर को अपने सामने खेलता देख फैन काफी खुश और एक्साइटेड हो जाते हैं. वे चाहते हैं कि कैसे भी वो एक बार अपने प्लेयर को छू लें. जिसकी चाह में कई बार ग्राउंड में फैंस के घुसने की तस्वीरें सामने आती हैं.
फैंस ऐसा करने से पहले एक बार भी ये नहीं सोचते कि इसका अंजाम क्या होगा. प्लेयर के लिए उनके दिन में कितनी इज्जत ओर प्यार है ये जाहिर करना फैंस को उल्टा पड़ जाता है. अगर आपके मन में भी ग्राउंड में घुसने का ख्याल आता है तो सावधान हो जाइए. क्योंकि जबरन ग्राउंड में घुसने पर फैंस के लिए तगड़े नियम हैं. अगर आपने ऐसा किया तो आपको भी कड़ी सजा मिल सकती है.
पिछले दिनों 25 मार्च को ईडन गार्डन में हो रहे RCB के मैच में विराट कोहली का एक फैन ग्राउंड में घुस गया कर जा कर विराट कोहली के पैर में गिर गया. ऐसा ही नजारा दूसरे दिन यानी 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के गुवाहाटी में देखा गया. आईपीएल 20250के इस मुकाबले में कोलकाता के रनचेज के दौरान एक अनजान शख्स दौड़ता हुआ ग्राउंड में घुस आया और उसने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रेयान पराग के पहले तो पैर छुए फिर उनको गले लगा लिया. इस दौरान कुछ मिनट के लिए मैच रुक गया. हालांकि फिर सिक्योरिटी गार्ड्स उसे वहां से लेकर चले गए.
क्या है ग्राउंड की पाबंदी?
फैंस द्वारा जबरन क्रिक्रेट ग्राउंड में घुसकर अपने फेवरेट प्लेयर से मिलने का सिलसिला बढ़ रहा है. मगर कोई ये नहीं सोचता कि ऐसा करने से आपको क्या कुछ झेलना पड़ सकता है? क्या सिर्फ ग्राउंड से बाहर निकालने भर से काम हो जाता है? तो जवाब है नहीं, ऐसा नहीं है. ऐसे फैंस जब पकड़े जाते हैं तो उन पर कार्रवाई होती है.
ICC इस तरह की हरकतों पर कड़े नियम बना रखे हैं. फैंस द्वारा पिच पर घुस आना सीधे सिक्योरिटी से जुड़ा मसला है. ऐसे में इस तरह की घटनाएं सवाल खड़े करती हैं. ऐसे में ग्राउंड को माइनस में प्वाइंट्स दिए जाते हैं और लगातार तीन घटनाओं के बाद उस ग्राउंड पर भी बैन लगा दिया जाता है.
फैंस के लिए कड़ी सजा
ICC के नियम के मुताबिक, ऐसी हरकत करने वाले फैन को सिर्फ ग्राउंड से ही बाहर नहीं निकाला जाता है, बल्कि अगर उसने बार-बार इस तरीके की हरकत को दोहराया तो उस पर जिंदगीभर के लिए स्टेडियम में आने पर बैन लगा दिया जाता है. वहीं, कई मामलों में पांच से 10 साल का भी प्रतिबंध लगाया जाता है. कई देशों में तो ऐसा करने पर आर्थिक दंड का प्रावधान है. जैसे कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में हजारों डॉलर का जुर्माना लगाया जाता है. इसके साथ ही ऐसा करने वाले को छह महीने तक की जेल भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Weather Updates: MP-छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, दिल्ली में गर्मी के तीखे तेवर, पढ़ें आज का मौसम समाचार
भारत में क्या है नियम?
BCCI भी इस तरीके की हरकतों सख्त है. ऐसी हरकत न हो इसके लिए स्टेडियम को सख्त निर्देश दिए जाते हैं. भारत में अगर कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ IPC की धारा 447 के तहत आपराधिक अतिचार के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है.