एड शूट पर बैन, परिवार पर पाबंदी, BCCI के इन 10 नियमों की अनदेखी पड़ सकती है खिलाड़ियों को भारी, कट सकता है IPL से पत्ता
भारतीय क्रिकेट टीम
BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन पर गंभीरता दिखाते हुए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए 10 नए नियम बनाए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा. अगर कोई खिलाड़ी इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसे इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, जिसमें टूर्नामेंट्स, सीरीज और IPL से बाहर होना शामिल है. इसके अलावा, खिलाड़ी की सैलरी और कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द किया जा सकता है.
घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अब घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य होगा. खिलाड़ियों के चयन का आधार उनके घरेलू प्रदर्शन पर होगा. भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है. ऐसे में उनका खेलना घरेलू क्रिकेट और आने वाले युवाओं के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने और टीम में सामंजस्य बढ़ाने की उम्मीद है. बीसीसीआई के लिए भी लगातार हो रहे इंटरनेशनल क्रिकेट के बीच सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खिलाना चुनौती होगी.
लगेज के लिए नई गाइडलाइन्स
खिलाड़ी और सहायक स्टाफ के लिए यात्रा के दौरान ले जाने वाले सामान की सीमा तय कर दी गई है. अतिरिक्त सामान पर खर्च खिलाड़ी को ही उठाना होगा. अब खिलाड़ी 30 दिनों से लंबे दौरे के लिए खिलाड़ी 3 सूटकेस + 2 किट बैग (150 किलोग्राम तक) और सहायक कर्मचारी 2 बड़े + 1 छोटे सूटकेस (80 किलोग्राम) लगेज ले जा सकते हैं.
30 दिनों से कम दौरे के लिए खिलाड़ी 2 सूटकेस + 2 किट बैग (120 किलोग्राम) और सहायक कर्मचारी 2 सूटकेस (60 किलोग्राम) लगेज ले जा सकते हैं. घरेलू सीरीज के लिए खिलाड़ी 2 सूटकेस + 2 किट बैग (120 किलोग्राम) और सहायक कर्मचारी 2 सूटकेस (60 किलोग्राम) लगेज ले जा सकते हैं.
COE के लिए नियम
खिलाड़ियों को बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सामान भेजने के लिए टीम मैनेजमेंट से अनुमति लेनी होगी. बिना अनुमति के भेजे गए सामान का खर्च खिलाड़ी को वहन करना होगा.
व्यक्तिगत स्टाफ पर प्रतिबंध
खिलाड़ियों के पर्सनल मैनेजर, शेफ, असिस्टेंट्स या सिक्योरिटी स्टाफ को सीरीज या दौरे पर ले जाने की अनुमति नहीं होगी, जब तक कि इसके लिए BCCI से मंजूरी न ली जाए.
प्रैक्टिस सेशन में अनिवार्य उपस्थिति
प्रत्येक खिलाड़ी को प्रैक्टिस सेशन में मौजूद रहना अनिवार्य होगा. बिना अनुमति के प्रैक्टिस सेशन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर कोई खिलाड़ी किसी कारण ऐसा नहीं कर पाता है, तो उसे हेड कोच या टीम मैनेजमेंट से अनुमति लेनी होगी.
विज्ञापन पर प्रतिबंध
सीरीज या दौरे के दौरान खिलाड़ियों को पर्सनल शूट या विज्ञापन करने की अनुमति नहीं होगी. यह कदम खिलाड़ियों का ध्यान खेल पर केंद्रित रखने के लिए उठाया गया है. इसके साथ ही BCCI के प्रमोशनल शूट्स, कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों में खिलाड़ियों की भागीदारी अनिवार्य होगी.
यह भी पढ़ें: “…फेक न्यूज तेजी से फैलती है” चोट के कारण बेड रेस्ट की अफवाहों को Jasprit Bumrah ने किया खारिज
विदेशी दौरों पर फैमिली के लिए नियम
विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के परिवार को सीमित समय तक उनके साथ रहने की अनुमति होगी. यदि खिलाड़ी नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे आर्थिक और अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. खिलाड़ियों को टीम के साथ यात्रा करनी होगी. यदि वे अपने परिवार के साथ यात्रा करना चाहते हैं, तो इसके लिए हेड कोच और चयन समिति के चेयरमैन की अनुमति लेनी होगी. इसके साथ ही सभी खिलाड़ी सीरीज खत्म होने तक टीम के साथ रहेंगे. जल्दी घर लौटने की अनुमति नहीं होगी.