अपनी ही गलत भविष्यवाणी पर क्या बोल गए IITian Baba? भारत की पाक पर जीत के बाद अब हो रहे ट्रोल

IITian Baba: भारत की जीत को लेकर देशभर में जहां हवन किए जा रहे थे वहीं महाकुंभ में फेमस हुए IITian Baba ने भारत की हार की भविष्यवाणी की थी. मगर रविवार को IITian Baba की भविष्यवाणी गलत साबित हुई और भारत ने शानदार जीत हासिल की.IITian Baba की भविष्यवाणी गलत होने पर अब उनका एक और बयान सामने आया है. जिसपर लोग अब उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
IITian Baba

जमकर ट्रोल हो रहे IITian Baba

IITian Baba: रविवार, 24 फरवरी को भारत ने ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले में पाकिस्तान को करारी हार दी है. इस मैच को लेकर भारत और पाकिस्तान में काफी उत्साह था. इस मैच में भारत की जीत को लेकर देशभर में जहां हवन किए जा रहे थे वहीं महाकुंभ में फेमस हुए IITian Baba ने भारत की हार की भविष्यवाणी की थी. मगर रविवार को IITian Baba की भविष्यवाणी गलत साबित हुई और भारत ने शानदार जीत हासिल की.

IITian Baba की भविष्यवाणी गलत होने पर अब उनका एक और बयान सामने आया है. जिसपर लोग अब उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. भारत बनाम पाकिस्तान के मैच से पहले IITian Baba ने दावा किया था कि विराट कोहली और पूरी टीम इंडिया चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन भारत को पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में हार का सामना करना ही पड़ेगा.

ट्रोल हो रहे IITian बाबा

रविवार को जैसे ही भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, सोशल मीडिया पर इंडियन फैंस IIT बाबा को ढूंढने लगे. उनकी भविष्यवाणी पूरी तरह गलत साबित हुई. जिसके बाद अब बाबा ने अपनी सफाई में एक अजीबो-गरीब बयान दिया है. जिसके बाद भारतीय फैंस को बाबा को ट्रोल करने का मौका मिल गया है.

जिस यूट्यूबर से बातचीत के दौरान IITian बाबा ने भारत के हार की भविष्यवाणी की थी, उसी से बातचीत के दौरान बाबा ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. बाबा ने कहा, ‘हम तो ऐसे ही खेलते हैं, हम हमारे लिए खेलते हैं. कभी भी किसी की प्रेडिक्शन-विडिक्शन में विश्वास नहीं करना चाहिए. अपना दिमाग यूज करो न!’

यह भी पढ़ें: CM नीतीश के बेटे निशांत को Tej Pratap Yadav ने दिया RJD ज्वाइन करने का ऑफर, IITian बाबा को बताया ढोंगी

अपनी भविष्यवाणी से पलट गए बाबा

भविष्यवाणी गलत होने पर जब यूट्यूबर ने बाबा को बताया कि उनकी भविष्यवाणी वाली क्लिप अब पाकिस्तानी चैनलों तक वायरल हो चुकी है, तो बाबा जोर-जोर से हंसने लगे. इस 42 सेकंड की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

क्या कह रहे भारतीय फैंस

टीम इंडिया ने शानदार जीत लिया, बाबा की भविष्यवाणी फुस्स हो गई. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स मीम्स बनाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘बाबा, अगली बार पहले ही बता दो कि इंडिया जीतेगा, ताकि हमें टेंशन ना हो!’ एक और यूजर ने लिखा- ‘ये बाबा खुद कन्फ्यूज है, पहले कहते हैं इंडिया हारेगा, अब बोल रहे हैं प्रेडिक्शन पर भरोसा मत करो!’ वहीं एक ओर यूजर ने लिखा- ‘IITian बाबा की नई स्पेशलिटी- ‘Wrong Prediction’ और फिर ‘उल्टी सफाई’!’

ज़रूर पढ़ें