IND A vs AUS A: भारत ए ने बनाया रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 412 रनों का टारगेट किया हासिल, राहुल की दमदार सेंचुरी

IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 412 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. इस जीत में केएल राहुल और साई सुदर्शन ने बेहतरीन शतक केसाथ सबसे बड़ा योगदान दिया.
IND A vs AUS A

भारत ए ने 4 विकेट से दी मात

IND A vs AUS A: भारत ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए को अनाधिकारिक टेस्ट में 5 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम ने 2 मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है. सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. यह मैच लखनऊ के एकान क्रिकेट स्टेडियन में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 412 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. इस जीत में केएल राहुल और साई सुदर्शन ने बेहतरीन शतक केसाथ सबसे बड़ा योगदान दिया.

भारत ने की दमदार बल्लेबाजी

राहुल ने अपनी पारी में 210 गेंदों का सामना किया और 16 चौके व 4 छक्के लगाए. राहुल के साथ युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने भी कमाल की बल्लेबाज़ी की और 100 रनों की शानदार सेंचुरी लगाई. वहीं कप्तान ध्रुव जुरेल ने 50 रनों का अहम योगदान दिया. नितीश कुमार रेड्डी भी 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. इन सभी खिलाड़ियों की बदौलत भारत ए ने 5 विकेट खोकर 413 रन बनाए और मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें: हारिस रऊफ के प्लेन की ‘क्रैश लैंडिंग’, ICC ने लगाया जुर्माना, ‘गन सेलिब्रेशन’ पर साहिबजादा फरहान को कड़ी फटकार

भारत ए: एन जगदीसन, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, प्रिसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, गुरनूर बराड़, मानव सुथार

ऑस्ट्रेलिया ए: सैम कोन्स्टास, कैंपबेल कैलावे, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ओलिवर पीक, कूपर कोनोली, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, विल सदरलैंड, कोरी रोचिसिओली, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्नटन

ज़रूर पढ़ें