IND vs AUS: क्या चौथे टी20 में संजू सैमसन को मिलेगा मौका? देखें भारत की संभावित टीम

IND vs AUS: कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा. यह मैच क्वींसलैंड के करारा ओवल में होगा. अब तक खेले तीन मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है.
IND vs AUS 4th T20 Match Preview, Date, Time, Venue and Predicted Playing 11

संजू सेमसन (Photo-BCCI)

IND vs AUS: कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा. यह मैच क्वींसलैंड के करारा ओवल में होगा. अब तक खेले तीन मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक जीत दर्ज की हैं. वहीं, एक मैच ड्रॉ रहा है. चौथे टी20 मैच में दोनों टीम सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी. इस मैच के लिए भारतीय टीम में बदलाव की संभावना बेहद कम है. ऐसे संजू सैमसन को मौके के लिए और इंतजार करना होगा.

ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

होबार्ट टी20 में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. इस मैच में भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए थे. जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया था. तीनों खिलाड़ियों ने भारत की जीत में अहम योगदान दिए थे. सुंदर ने 49 और जितेश ने नाबाद 22 रन की पारियां खेली. वहीं, अर्शदीप को दमदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ऐसे में चौथे टी20 के लिए भारतीय टीम में बदलाव की संभावना कम है.

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Virat Kohli: अपने शानदार करियर में विराट कोहली ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड, इन 5 को तोड़ना नहीं है आसान

चौथे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

ज़रूर पढ़ें